
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल की लोवर मॉलरोड में आई दरार के भीतर पानी जाने के डर से उसे प्लास्टिक की तिरपाल से ढक दिया गया है। रविवार शाम आई दरार से सड़क के झील में ढहने का खतरा पैदा हो गया है।
मॉल रोड का एक हिस्सा रविवार शाम को धंसने के बाद उसे रात से ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया था। लोक निर्माण विभाग की तरफ से सोमवार शाम 50 फीट से अधिक दरार वाले हिस्से को सफेद प्लास्टिक की तिरपाल से ढक दिया गया है। इसे इसलिए ढका गया, क्योंकि दरार के भीतर पानी जाने से उस हिस्से के ढहकर झील में समाने का खतरा पैदा हो जाता है।

नैनीताल में आज दोपहर दो बजे के बाद तेज बरसात शुरू हो गई है। रविवार को सड़क में लगभग 8 इंच का गैप आ गया था। इस सड़क में चलते हुए एक स्कूटी चालक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद प्रशासन ने लोवर मॉलरोड को वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया। वाहनों की आवाजाही दोनों तरफ के लिए अपर मॉलरोड से शुरू कर दी गई।
यह भी पढ़ें : प्रशासन फाइलों में काम करता रहा और नैनीताल की मॉल रोड फिर धंस गई, ट्रैफिक बंद
अधिकारियों ने दौरा कर इसके स्थायी समाधान की बात कही। उन्होंने ये भी कहा कि इस कार्य में माहिर एक्सपर्ट्स से राय मांगी जा रही है। श्राद्ध की नवमी के अवसर पर दोपहर दो बजे से शुरू हुई बरसात अभी भी जारी है।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)
