
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। वूमेन्स क्लब ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित डांस फीवर 2025 के 28 जून को हुए ऑडिशन में 145 बच्चों में करीब 60 बच्चों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।
अब 13 जुलाई को ये सभी प्रतिभागी ऑनलाइन माध्यम से अपने हुनर को दिखाकर 3 अगस्त को होने भव्य ग्रांड फिनाले में जगह बनाएंगे।

जानकारी देते हुए प्रतियोगिता की आयोजक और वूमेन क्लब ऑफ उत्तराखंड की अध्यक्ष मोनिका शर्मा ने बताया कि डांस फीवर 2025 का भव्य ग्रांड-फिनाले 3 अगस्त को ऊंचापुल स्थित श्रीराम वाटिका बैंकट हाल में होगा। जिसमें डांस प्रतिभाएं अपना दमखम दिखायेंगे।
बता दें कि बीते 28 जून को अटल मार्ग नवाबी रोड स्थित रूद्राक्ष बैंक्वेट हॉल में भव्य रूप डांस फीवर 2025 का ऑडिशन संपन्न हुआ। जिसमें 5 से 12 वर्ष और 13 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का ऐसा जलवा बिखेरा कि निर्णायक मंडल समेत दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
निर्णायक मंडल में मसक्कली डांस ग्रुप की डायरेक्टर दीपिका बिष्ट और जाने-माने डांसर सौरभ पोप शामिल रहे। खास बात यह रही कि दर्शकों के विशेष आग्रह पर दोनों निर्णायकों ने भी स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जिसने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम की आयोजक मोनिका शर्मा ने जानकारी दी कि ऑडिशन में से चयनित 60 प्रतिभागियों ने सेमीफाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया है।
अब यह सभी 60 प्रतिभागी फाइनल में जगह बनाने के लिए 13 जुलाई को ऑनलाइन अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
इसके लिए सभी चयनित प्रतिभागियों को 11 जुलाई की रात 12 बजे तक अधिकतम 2 मिनट की अपनी डांस प्रस्तुति वीडियो आयोजकों द्वारा दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर भेजनी होगी। समय सीमा के बाद वीडियो प्राप्त न होने पर प्रतिभागी को प्रतियोगिता से बाहर माना जाएगा।
3 अगस्त को होगा ग्रांड फिनाले
मोनिका शर्मा ने बताया कि डांस फीवर 2025 का ग्रांड फिनाले 3 अगस्त को ऊंचापुल स्थित श्रीराम वाटिका बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया जाएगा। सेमीफाइनल में से 25 चयनित प्रतिभागी इस दिन स्टेज पर अंतिम मुकाबले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
ग्रांड फिनाले के दिन ही प्रातः 10 बजे से ‘मिस और मिसेज पहाड़न’ प्रतियोगिता और अपने प्रोफेशन में जिनको महारत हासिल है ऐसे महिलाओं को सम्मानित का भी आयोजन होगा।
इसके अलावा, सोशल मीडिया पर खास चर्चित रील प्रतियोगिता ‘गुलाबी शरारा’ और ‘सिलिमी’ पर आधारित वीडियो रील्स का निर्णय भी उसी दिन किया जाएगा। इन उक्त दोनों के प्रतियोगिताओं के लिए 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन खुले हैं।
इच्छुक प्रतिभागी और अभिभावक इन कार्यक्रमों से जुड़ी विस्तृत जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबंर 9309049778 और 7302541975 पर संपर्क कर सकते हैं।
मोनिका शर्मा ने बताया कि ऑडिशन में प्रतिभाग करने वाले वे सभी बच्चे जो सेमीफाइनल राउंड के लिए चयनित नहीं हो सके, उन्हें प्रतिभागिता प्रमाणपत्र उनके व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन भेजा जाएगा।
वहीं, सेमीफाइनल राउंड में शामिल 60 बच्चों में से जो प्रतिभागी फाइनल के लिए चयनित नहीं होंगे, उन्हें उनका प्रमाणपत्र व पुरस्कार 3 अगस्त को ग्रांड फिनाले के दिन प्रदान किया जाएगा।
बताते चलें कि आपके पसंदीदा डिजिटल न्यूज चैनल “प्रेस 15 न्यूज” ने डांस फीवर 2025 प्रतियोगिता में अग्रणी मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई है।

