पापा! मेरी मोटरसाइकिल आप चलाना, अकाउंट से रुपए निकालकर बहन की शादी करना…अलविदा जिंदगी

खबर शेयर करें -

देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। चमक धमक और दिखावे की जिंदगी कितनी खोखली हो चुकी है, इस बात को देहरादून के 32 साल के नौकरीपेशा युवक ने आत्मघाती कदम उठाकर और इस दुनिया को छोड़कर बताया।

प्रेमनगर थानाक्षेत्र के कंडोली में बृहस्पतिवार को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के एक नर्सिंग स्टाफ ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। उसके हाथ में कैनुला लगा मिला। वहीं बिस्तर पर शीशी, दो खाली सिरिंज और सुसाइड नोट मिला है। आशंका है कि उसने कैनुला से जहर का इंजेक्शन चढ़ाया।

Ad

मृतक की शिनाख्त कंडोली के भद्रकाली निवासी अशोक (32) पुत्र प्रकाश चंद के तौर पर हुई। वह श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के तौर पर काम कर रहा था। पिता प्रकाश चंद ने पुलिस को सूचना दी कि उनके बेटे अशोक ने घर में सुसाइड कर लिया है।

पुलिस मौके पर पहुंची तो अशोक अपने कमरे में बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला। बाएं हाथ पर कैनुला लगा था। मौके से मोबाइल फोन, सुसाइड नोट, सिरिंज और एक शीशी बरामद की। फील्ड यूनिट को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई की गई। सुसाइड नोट में किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक अशोक के सुसाइड नोट में उसने किसी को अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है बल्कि अपने मोबाइल और अन्य पासवर्ड लिख दिए हैं ताकि घरवालों को उसके अकाउंट और अन्य जानकारी लेने में परेशानी न हो।

साथ ही अपने आत्महत्या के कदम के लिए परिजनों से माफी मांगी है। लिखा है कि पापा मैंने आपका दिल दुखाया, मुझे माफ करना। मेरी मोटरसाइकिल का ध्यान रखना, उसे आप चलाना। अकाउंट से रुपये निकालकर बहन की शादी करना।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
3

Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें