
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी से चंद दूरी पर अपराधी किस कदर बेलगाम हैं, इसकी झलक मंगलवार सुबह देखने को मिली।
गौलापार क्षेत्र के पूर्वी-पश्चिमी खेड़ा में मंगलवार सुबह एक रूह कंपा देने वाली वारदात ने सभी को हैरान परेशान कर दिया। खेत के पास कट्टे से बदबू आने पर ग्रामीणों ने जब उसे खोला तो अंदर 10 वर्षीय बच्चे का शव देखकर उनके होश उड़ गए। दिल दहला देने वाली इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है।

मासूम की पहचान एक प्रवासी मजदूर के बेटे के रूप में हुई है, जो बटाई पर खेती करता था। परिजनों ने बताया कि बच्चा सोमवार दोपहर करीब 12 बजे से लापता था। तमाम कोशिशों के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला और अगले दिन यानि आज उसकी लाश कट्टे में मिली।
घटना की सूचना मिलते ही काठगोदाम पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, मां-बाप बेसुध हैं। मां बस यही पूछ रही है कि आखिर उसके कलेजे के टुकड़े का कसूर क्या था जो उसका ये हाल किया।
