
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी शहर के बीचोंबीच शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब रामलीला मैदान के पास गुरुद्वारा के पीछे स्थित जगन्नाथ गली में एक खाली प्लॉट से युवक का शव बरामद हुआ। सूचना फैलते ही मौके पर आसपास के दुकानदार और राहगीर भी मौके पर जमा हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त सुभाष (निवासी कलकत्ता) के रूप में हुई है, जो बीते कुछ समय से हल्द्वानी में रहकर सोने की कारीगरी का काम करता था।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
