
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। भवाली से अल्मोड़ा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में आज गुप्तेश्वर मंदिर के समीप सड़क में अचानक लंबी लंबी दरारें आ गई। ऐसे में राहगीरों के साथ साथ क्षेत्रवासी भी भय के साये में जीने को मजबूर हैं।
नैनीताल जिले में अल्मोड़ा जाने वाले एनएच में क्वारब नामक जगह पर गुप्तेश्वर मंदिर स्थापित है। मंदिर के ठीक सामने से भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग(ई)के गुप्तेश्वर मन्दिर के ऊपर भारी बारिश के चलते सड़क के एक हिस्से में दरार दिखने लगी है।

एनएच में मन्दिर के समीप पेट्रोल पम्प के सामने राजमार्ग में भारी बारिश के चलते सड़क के एक हिस्से में दरार पड़ गयी। इससे सड़क के आसपास के भवनों पर भी भु-धसाव का खतरा बन गया है। इससे, अब पेट्रोल पंप को भी खतरा हो गया है।
कुछ वर्ष पहले भी इस स्थान के आसपास भू धसाव की घटना सामने आ चुकी है। बेहद ही व्यस्त इस एनएच में हर वक्त गाड़ियों की आवाजाही लगी रहती है। इसके अलावा, नजदीकी जवाहर नवोदय विद्यालय के आसपास भी भूमि में दरार पड़ चुकी है। दरार के कारण अब लोगो के मन में भय का माहौल बना हुआ है।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️)
