उत्तराखंड में कानून व्यवस्था और वोट चोरी पर कांग्रेस का “प्लान” हल्लाबोल

खबर शेयर करें -

देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल में 14 अगस्त के दिन उड़ी कानून व्यवस्था की धज्जियों पर उत्तराखंड हाईकोर्ट पहले ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा को फटकार लगा चुका है।

इतना ही नहीं सुनवाई के दौरान एसएसपी मीणा का ट्रांसफर करने की बात भी माननीय चीफ जस्टिस सख्त लहजे में कह चुके हैं। इतना ही नहीं राज्य के डीजीपी दीपम सेठ और गृह सचिव शैलेश बगौली तक को कोर्ट के समक्ष पेश होना पड़ा। कोर्ट ने दोनों अधिकारियों को दो हफ्ते में राज्य की कानून व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए हैं।

Ad

ऐसे में आम आदमी की भावना के साथ साथ उत्तराखंड कांग्रेस भी नैनीताल जिले की लचर कानून व्यवस्था को आधार बनाते हुए पूरे राज्य में बदहाल कानून व्यवस्था, वोट चोरी समेत अन्य मुद्दों को लेकर हल्लाबोल करने की तैयारी में है।

उत्तराखंड कांग्रेस ने 26 अगस्त को राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पार्टी कार्यकर्ता कानून-व्यवस्था की बदहाली, आपदा प्रबंधन में लापरवाही और पंचायत चुनावों में कथित वोट चोरी के मुद्दों को लेकर राजभवन कूच करेंगे।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया कि राज्य में अपराध चरम पर है और भाजपा सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में भाजपा नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं- अंकिता भंडारी हत्या से लेकर हरिद्वार में नाबालिग से दुष्कर्म तक कई गंभीर मामले इसके उदाहरण हैं।

धस्माना ने पौड़ी के जितेंद्र सिंह सुसाइड केस और पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत के भांजे से ठगी के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के काले कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं। पंचायत चुनाव में खुलेआम हथियार लहराने और गोलीबारी की घटनाओं ने राज्य की कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तरकाशी के धराली, हर्षिल समेत कई जगहों पर भारी तबाही हुई है. लेकिन सरकार अब तक सही आंकड़े जारी नहीं कर पाई है। चारधाम यात्रा मार्ग, एनएच और राज्य मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं. फिर भी बहाली के काम में ढिलाई बरती जा रही है।

उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को होने वाले इस कूच में कांग्रेस के सभी बड़े नेता-प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल शामिल रहेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें