Success Story: धारचूला के गुंजी गांव निवासी मेनका गुंज्याल को बधाई दीजिए, पर्वतारोही बेटी ने कश्मीर में जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल

खबर शेयर करें -

Uttarakhand News: Dharchula News: Success Story: Mountaineer Menaka Gunjyal, resident of Gunji village of Dharchula: Won gold and silver medal in Kashmir: धारचूला, प्रेस15 न्यूज। साथ में अपने खुशियों की सौगात लाई है, नन्ही सी परी आज हमारे घर पर आई है… पर्वतारोही मेनका गुंज्याल के जन्म के बाद कुछ ऐसा ही परिजनों ने कहा होगा। आज मेनका ने यह साबित करके भी दिखा दिया। एक बार फिर देवभूमि की होनहार बेटी मेनका ने अपनी प्रतिभा और लगन के दम पर पूरे उत्तराखंड का नाम देश-दुनिया में रौशन किया है। खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित चौथे खेलो इंडिया के तहत धारचूला के गुंजी गांव की बेटी मेनका गुंज्याल ने दो पदक अपने नाम किए हैं। मेनका की इस उपलब्धि पर हर उत्तराखंड वासी गर्व कर रहा है।

बताते चलें कि पर्वतारोही मेनका गुंज्याल ने गुलमर्ग कश्मीर स्कीइंग पर्वतारोहण स्प्रिंट रेस में गोल्ड मेडल और स्की पर्वतारोहण वर्ट रेसिंग 4500 मीटर से अधिक ऊंची पीर पंजाल रेंज में मेनका ने सार्क फिंन स्कीइंग डाउन में सिल्वर मेडल जीता। मेनका की उपलब्धि पर परिजनों में खुशी की लहर है, वहीं अब सबको मेनका की वापसी का इंतजार है ताकि धूमधाम से बेटी का स्वागत कर सकें।

 

धारचूला के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि कश्मीर से वापसी के बाद मेनका का धारचूला में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। मेनका से प्रेरणा लेकर अब क्षेत्र के अन्य युवा भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए आगे बढ़ेंगे। इसके लिए मेनका का युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम भी जगह-जगह पर आयोजित करने की तैयारी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें