नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। क्या हो रहा है ये सब, न्यू ईयर की ऐसी तैयारी है? डीएसए मैदान स्थित पार्किंग स्थल के आसपास बिखरी गंदगी को देख कुमाऊं आयुक्त और माननीय मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत को यह सब कहने को मजबूर होना पड़ा।
इन दिनों सरोवरनगरी नैनीताल पर्यटकों से गुलजार है। देश दुनिया के लोग नए साल का जश्न मनाने नैनीताल पहुंचे हैं। पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। इन सबके बीच जिन जगहों पर पर्यटकों की आवाजाही सबसे अधिक रहती है वहां कूड़ा ही कूड़ा बिखरा मिला।
साफ है ऐसे में नैनीताल को लेकर यहां आने वालों की सोच अच्छी नहीं बनेगी। लेकिन पालिका और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को बिखरी गंदगी नहीं दिखी। या यूं कहें कि जिम्मेदारों ने गंदगी को उठाने और दोषियों को दंडित करने की जहमत नहीं उठाई।
और आखिरकार यह काम भी कुमाऊं के सबसे बड़े अधिकारी को करना पड़ा।
कुमाऊं आयुक्त और सचिव माननीय मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शुक्रवार को नैनीताल डीएसए मैदान स्थित पार्किंग स्थल, भोटिया मार्केट और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान आयुक्त भोटिया मार्केट, पार्किंग स्थल, डीएसए मैदान क्षेत्र में कई स्थानों में बिखरी गंदगी, शराब की खाली बोतलें देख हैरान रह गए।
निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने ठेकेदार और उसके कर्मचारी के बारे में पूछा तो वो भी नदारद दिखे।
क्षेत्र में जगह जगह कूड़ा करकट और गंदगी मिलने पर आयुक्त ने नगर पालिका के अधिकारियों से भी नाराजगी जाहिर की और साफ सफाई में लापरवाही होने पर संबंधित पार्किंग ठेकेदार का 15 हजार का चालान त्वरित काटने के निर्देश दिए। साथ ही इस संबंध में की गई कार्यवाही से जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि चालानी कार्यवाही करने के पश्चात भी साफ सफाई में भविष्य में लापरवाही पायी जाती है तो ठेकेदार का टेंडर निरस्त की कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल में 24 घंटे एक कर्मचारी की नियमित रुप से तैनाती भी की जाय। उन्होंने पालिका के अधिकारियों से नगर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ला,अपर आयुक्त जेएस नगनियाल, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल सक्सेना, एसडीएम प्रमोद कुमार,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दीपक गोस्वामी व विनोद सिंह जीना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।