यूट्यूबर संग सीएम धामी, धरती पर रोपी हरियाली

खबर शेयर करें -

रामनगर, प्रेस 15 न्यूज। रामनगर स्थित कॉर्बेट नैशनल पार्क में जंगली जानवरों के भोजन की चिंता करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक हजार फलदार पौधे लगाने की पहल की है। प्लान के अनुसार, फलदार पौधे हरेला पर्व पर्व के दौरान वन विभाग के 40 फॉरेस्ट डिविजन में लगाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क में विचरण कर रहे जीव जंतुओं के लिए शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की है। इस मुहिम की शुरुआत में सीएम ने एक हजार अलग अलग फलदार प्रजातियों के पौधे लगाए। इस मुहिम में पहला पौधा सीएम के साथ प्रख्यात यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अपनी मां के नाम से लगाया।

Ad

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के हर फॉरेस्ट डिविजन में हरेले के दिन ये पौधे लगाए जाएंगे। वन्यजीवों के भोजन की व्यवस्था करने वाले देश में पहले सीएम के रूप में उभरे धामी ने राज्य के 70 प्रतिशत जंगल मे वास करने वाले वन्यजीवों के लिए रास्ता खोल दिया है। इससे एक लाभ ये होगा कि अब शाकाहारी वन्यजीव रिहायशी क्षेत्रों का रुख कम करेंगे।

कॉर्बेट के निदेशक डॉ.साकेत बडोला ने झिरना फॉरेस्ट रेंज में फलदार प्रजाति के पौधे रोपकर इस अभियान को उत्तराखंड में शुरू किया। सीएम ने इस दौरान कॉर्बेट के फाटो रेंज इको टूरिज्म केंद्र का भी निरीक्षण किया।

(वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट) 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें