

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। देवभूमि में अपराधियों को किसी भी क़ीमत पर नहीं बख्शेंगे… यह बात सीएम धामी ने नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में हुई शर्मसार करने वाली घटनाओं पर उच्चाधिकारियों की हाईलेवल बैठक में कही। उन्होंने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए।
सीएम धामी ने कहा कि नैनीताल की पीड़िता बच्ची को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है।
सीएम धामी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया अराजक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की अफ़वाह फैलाने पर अधिकारी तत्काल उनकी पहचान कर उसके खिलाफ कारवाई करे, साथ ही अधिकारियों को वैरिफिकेशन ड्राइव में तेजी लाने के दिए सख्त निर्देश भी दिए।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की पवित्र भूमि और इसकी अस्मिता के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी व्यक्ति या संगठन देवभूमि की एकता को तोड़ने का दुस्साहस करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




