
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 13 नवम्बर 2025 (गुरुवार) को जनपद नैनीताल के भ्रमण पर रहेंगे।
मुख्यमंत्री सुबह 11:40 बजे एम्स हैलीपेड ऋषिकेश, देहरादून से प्रस्थान कर दोपहर 12:40 बजे राजकीय इंटर कॉलेज मैदान दोगड़ा, सूर्यजाला भुजियाघाट नैनीताल पहुँचेंगे, जहां से वह कार द्वारा प्रस्थान कर 1:00 बजे काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, भुजियाघाट, नैनीताल पहुंचेंगे।
जहां वह अपराह्न 1: 00 बजे से 2:00 बजे तक काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभाग के उपरांत मुख्यमंत्री अपराह्न् 02:35 बजे रा. इ.का.मैदान दोगड़ा सूर्याजाला, भुजियाघाट नैनीताल से हेलीकॉप्टर द्वारा चम्पावत को प्रस्थान करेंगे।
What’s your Reaction?
+1
1
+1
+1
+1
+1









