29 दिसंबर रविवार को हल्द्वानी का ट्रैफिक डायवर्ट, देख लें किस सड़क पर निकलना है

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी की सड़कों पर जाम लगना दिनों दिन आम होता जा रहा है। शहर के मुख्य चौराहों में लगी करोड़ों की ट्रैफिक लाइट उतारने के बाद अब पुलिस कर्मियों और होमगार्ड्स के भरोसे ट्रैफिक चल रहा है। ट्रैफिक के बढ़ते दवाब में सब कुछ भगवान भरोसे जैसा ही है।

पुलिस ने भी यातायात डायवर्जन को बड़ा हथियार बना लिया है। फिर चाहे वीकेंड हो या कोई वीवीआइपी कार्यक्रम हर बार ट्रैफिक डायवर्ट कर यातायात बहाल की कोशिश होती है। लेकिन सच यह है कि सड़क पर वाहनों के सापेक्ष यातायात पुलिस कर्मियों की भारी कमी रहती है।

ऐसे में जाम में फंसना हर आम आदमी की मजबूरी बन गई है। शहरवासियों को फ्लाईओवर और फुट ओवरब्रिज जैसी सहूलियतें देने में जनप्रतिनिधि और शासन प्रशासन नाकाम है।

ऐसे में यातायात डायवर्ट कर लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का काम हो रहा है। एक बार फिर पुलिस ने 29 दिसंबर को हल्द्वानी का ट्रैफिक डायवर्ट किया है।

बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन तीनपानी नया फ्लाईओवर से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन रुद्रपुर-दिनेशपुर तिराहा से पंतनगर, लालकुआं होते हुए और गन्ना सेंटर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी नया फ्लाईओवर से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जाएंगे।

कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल / लालडांठ तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल/ कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जाएंगे।

पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से गोला बाईपास और कॉल टैक्स /हाईडिल तिराहा से डाइवर्ट होकर पनचक्की से अपने गंतव्य को जाएंगे।

29.12.2024 को यात्रा रूट में भारी वाहनों का आवागमन दिन में 10:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक और आवश्यक सेवा वाले वाहनों का आवागमन 14:00 बजे से 21:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। यातायात का दबाव देखकर समय में परिवर्तन किया जा सकता है।

पुलिस पर्यटकों, आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर हल्द्वानी के यातायात/डायवर्जन प्लान का अनुसरण कर यात्रा करने का कष्ट करें।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें