

नई दिल्ली, प्रेस 15 न्यूज। चार्टेड एकाउंटेंट (सीए) बनने के लिए अब फाइनल की परीक्षा साल में दो नहीं तीन बार ली जाएगी। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने बृहस्पतिवार को परीक्षा प्रणाली में बदलाव की घोषणा की।
विश्व स्तर की सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ तालमेल और विद्यार्थियों को अधिक अवसर देने के लिए आईसीएआई ने यह निर्णय किया है।
जनवरी, मई और सितंबर में होंगी परीक्षा
ये परीक्षाएं जनवरी, मई और सितंबर में होंगी। सूचना प्रणाली लेखा परीक्षा में पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स में भी बदलाव किया जाएगा। अब इस कोर्स के लिए मूल्यांकन परीक्षा साल में तीन बार फरवरी, जून और अक्तूबर में होगी। इस फैसले से सीए की तैयारी कर रहे युवाओं को राहत मिलेगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1


