काम की खबर: उत्तराखंड के सभी सरकारी अस्पतालों में OPD पर्चे समेत अन्य सुविधाओं के शुल्क में बदलाव, अब देने होंगे इतने रुपए

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। जिंदगी बचाने के लिए आम लोगों की सरकारी अस्पतालों में निर्भरता बनी रहती है। ऐसे में ओपीडी पर्चे से लेकर अन्य सुविधाओं के लिए मरीजों को शुल्क भी चुकाना होता है। इस बीच उत्तराखंड में स्वास्थ महकमे ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों से लिए जाने वाले शुल्क में बदलाव किया है।

राज्य के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला, उप जिला चिकित्सालयों के प्रदान की जाने वाली सेवाओं हेतु शुल्क यूजर जार्जेज की दरों में संशोधन किया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरीश पंत ने बताया कि नवीन संशोधित शुल्क के तहत वाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में 20 रुपए, अंतः रोगी विभाग (आईपीडी) में 50 रुपए,जनरल वार्ड (सामान्य वार्ड) में तीन के पश्चात 25 रुपए, प्राइवेट वार्ड शुल्क (2 बैड या 1 बैड)में 150 रुपए, एंबुलेंस शुल्क (न्यूनतम 5 किमी तक) में 200 रुपए और एंबुलैंस शुल्क ( 5 किमी से अतिरिक्त दूरी के लिए) में 20 रुपए प्रति किलोमीटर किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें