
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस और अंतरराष्ट्रीय बधिरजन सप्ताह (International Week of the Deaf) के अवसर पर रविवार को दिव्यांग जनों को समर्पित एक कार्यक्रम सेवालय और कुमाऊं डीफ एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया।
हल्द्वानी मिनी स्टेडियम से नवाबी रोड बैंकेट हॉल तक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें दिव्यांग बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी दिव्यांग बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों की कई प्रेरणादायक कहानियों को सुनकर मौजूद गणमान्यजनों की आंखें भी कई बार नम हो गई। बच्चों की प्रतिभा को देख सभागार तालियों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री रेनू अधिकारी, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी गुंजन तिवारी, पूर्व रेंजर मदन सिंह बिष्ट रहे।
संस्था सचिव रोहित जोशी ने बताया कि रैली में 180 मूकबधीर और दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। सेवालय द्वारा समाज में चेतना के स्तर पर जागरूकता बने, लोग दिव्यांग बच्चों को प्रेम और सहयोग दे इसके लिए कार्यक्रम रखा गया जो सफल रहा।
मंच संचालन रिम्पी बिष्ट ने किया। कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष नीमा बिष्ट , सचिव रोहित जोशी, दीपक, अंकित, समीर, सुरेंद्र, हेमंत, सुखराम, पवन, पीयूष, गीता, गायत्री, मनीष, लक्ष्मण, विपुल, योगिता, निर्मल जोशी,भावना जोशी, दीपा पुनेरा, मीनाक्षी पाण्डेय, प्रियांशी, गीता कार्की, यामिनी बिष्ट आदि रहे।

