नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल समेत 7 के खिलाफ सरकारी जमीन हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज 

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी के गौलापार के गांव देवला तल्ला पजाया में 53 बीघा सरकारी जमीन को फर्जी कागजात के जरिए हड़पने के मामले में नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल पत्नी आनंद सिंह दरमवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के बेटे हरेंद्र कुंजवाल समेत 7 लोगों के खिलाफ काठगोदाम थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।

यह कार्रवाई आईजी कुमाऊं के निर्देश पर शनिवार देर रात की गई। शिकायतकर्ता आरटीआई कार्यकर्ता रविशंकर जोशी ने आईजी कुमाऊं को अगस्त में दी शिकायत में गंभीर अनियमितताओं, भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

Ad

जानकारी के अनुसार, गौलापार के देवला तल्ला पजाया गांव की सरकारी जमीन से जुड़ा है, जिसे बलवंत सिंह के नाम पर विनियमित (रेगुलराइज) किया गया। बलवंत सिंह ने झूठा शपथ-पत्र देकर यह दावा किया कि उनके पास और उनके परिवार के पास 12.5 एकड़ की भूमि सीलिंग सीमा से ज्यादा जमीन नहीं है।

जबकि उनके पास हल्द्वानी के गौलापार, कुंवरपुर और हल्द्वानी-खास जैसे इलाकों में पहले से ही 12.5 एकड़ से भी ज्यादा जमीन थी। लेकिन तत्कालीन राजस्व अधिकारियों (तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक) ने जानबूझकर यह तथ्य छिपा दिया।

1991 में तत्कालीन जिलाधिकारी ने इस जमीन पर बलवंत सिंह के कब्जे को अवैध मानते हुए उनके बेदखली का आदेश जारी किया था। 2011-2016 में जब विनियमितिकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई, तो इस पुराने बेदखली आदेश को अधिकारियों ने दबा दिया।

इसके अलावा, बलवंत सिंह ने जमीन की सरकारी फीस (नजराना) जमा करने की तारीखों को बार-बार बदला और कोई ठोस साक्ष्य नहीं दे पाए। इसके बावजूद, जिलाधिकारी कार्यालय के विरोध को अनदेखा कर विनियमितिकरण को मंजूरी दे दी गई।

विनियमितिकरण के बाद बलवंत सिंह ने 10 मार्च 2016 को पूरी जमीन कमलुवागांजा गौड़ निवासी रविकांत फुलारा को दान कर दी। सवाल यह उठा कि आर्थिक रूप से कमजोर रविकांत ने 19 लाख रुपए का स्टांप शुल्क कैसे जमा किया?

रविकांत फुलारा के नाम पर जमीन दर्ज होते ही 9 मई 2016 को उसने पूरी 3.107 हेक्टेयर जमीन (53 बीघा) को एक ही दिन में सात अलग-अलग लोगों को बेच दिया। इन सात खरीददारों में नैनीताल की जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल निवासी देवलचौड़ बंदोबस्ती हल्द्वानी (0.253 हेक्टेयर) का नाम भी शामिल है।

अन्य खरीददारों में हरेन्द्र सिंह कुंजवाल निवासी सनलाइट इंक्लेव तल्ली बमोरी मुखानी हल्द्वानी, मीनाक्षी अग्रवाल निवासी रामपुर रोड हल्द्वानी, अरविन्द सिंह मेहरा निवासी मल्ला गोरखपुर हल्द्वानी, अजय कुमार गुप्ता निवासी गंगा इंक्लेव नवाबी रोड हल्द्वानी, चेतन गुप्ता निवासी वार्ड 15 भोलानाथ गार्डन हल्द्वानी और अनिता गुप्ता निवासी घासमंडी हल्द्वानी टकला शामिल हैं।

जमीन की बिक्री से लगभग ₹3 करोड़ 25 लाख 66 हजार रुपए मिले, लेकिन इस रकम का हिसाब नहीं दिया गया। शिकायतकर्ता रविशंकर जोशी का आरोप है कि जमीन बेचने के बाद रविकांत को बंधक बनाकर पैसा वापस ले लिया गया।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के अनुसार, डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सभी आरोपियों को जमीन के विवाद की जानकारी होने के बावजूद खरीद की पुष्टि हुई, इसलिए धारा 420 में केस दर्ज किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें