देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। लेह लद्दाख सीमा में तैनात उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील के गांव सरनौल निवासी भारतीय सेना के वीर जवान श्रवण चौहान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई।
श्रवण की मृत्यु की सूचना से पैतृक गांव सरनौल में शोक की लहर दौड़ गई। श्रवण कुमार चौहान भारतीय सेना की 14वीं बटालियन में लेह लद्दाख सीमा पर तैनात थे।
बृहस्पतिवार को अचानक उनका स्वास्थ्य खराब होने पर सेना ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान श्रवण की मृत्यु ही गई। श्रवण का पार्थिव शरीर आज सुबह चंडीगढ़ पहुंचा है।
भारतीय सेना चंडीगढ़ से एंबुलेंस के जरिए सड़क मार्ग से मृतक जवान श्रवण का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सरनौल पहुंचाएगी।
श्रवण के पिता शूरवीर चौहान के पांच संतान हैं। श्रवण चौहान पांच भाई बहनों में से चौथे नंबर के थे। इनका एक बड़ा और दूसरा छोटा भाई भी सेना में भर्ती है। श्रवण को असमय खोने से परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं, ग्रामीण भी शोक में डूबे हैं।