हल्द्वानी की आदर्श नगर कॉलोनी में रहते हैं ऊंचापुल चौराहे के दोनों गुंडे, 14 दिन की न्यायिक हिरासत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। ऊंचापुल चौराहे के पास चौहान बिल्डर्स एंड संस नाम की दुकान चलाने वाले मूल रूप से यूपी के रहने वाले दोनों अराजक सड़कछाप गुंडे भाई हल्द्वानी की आदर्श नगर कॉलोनी में खाटू श्याम मंदिर के पास रहने वाले हैं। दोनों आरोपी चौहान ब्रदर्स को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

पत्रकार दीपक अधिकारी के साथ ऊंचापुल चौराहे के पास मारपीट करते अनिल चौहान और उसका भाई अजित चौहान। बैकग्राउंड में इनके द्वारा नाले में किया गया अतिक्रमण साफ देखा जा सकता है, जिसे आज प्राधिकरण ने ढहा दिया। इन दोनों चौहान ब्रदर्स ने ही पत्रकार सचिन जोशी और शंकर फुलारा के साथ भी मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी थी।

हालाकि आदर्श नगर और क्षेत्र के लोग इन दोनों भाइयों की काली करतूत से अनभिज्ञ नहीं हैं। मारपीट, गाली गलौज वाली गुंडई दोनों के लिए आम है। लोग बताते हैं कि कुछ साल पहले तक ये दोनों भाई मजदूर हुआ करते थे। लेकिन दबंगई दिखाकर अब चौहान बिल्डर्स एंड संस के मालिक बन बैठे हैं। इन्होंने ऊंचापुल में नाले की नजूल जमीन को कब्जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Ad

मंगलवार शाम ऊंचापुल चौराहे के पास अनिल और अजित चौहान पुत्र स्व. फूलचंद चौहान नाम के इन निहायती सड़कछाप गुंडों द्वारा नाले में कब्जा कर किए जा रहे निर्माण को बेपर्दा करने के लिए पत्रकार दीपक अधिकारी और उनके साथी शंकर फुलारा मौके पर पहुंचे तो दोनों चौहान ब्रदर्स भूखे भेड़िए की तरह उनपर टूट पड़े।

अनिल चौहान ने दीपक और शंकर के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देने के बाद फिर दीपक को करीब 20 फीट की ऊंचाई से नाले में धक्का देकर जान से मारने की नाकाम कोशिश की। वो कहते हैं न कि बचाने वाला भगवान होता है। यही हुआ, भले ही दीपक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए लेकिन उनकी जान बच गई।

कैमरा सहयोगी शंकर फुलारा ने हिम्मत के साथ अनिल और अजित चौहान नाम के इन दोनों गुंडे भाइयों का सामना तो किया ही, साथ ही इनके काले चेहरे को भी रिकॉर्ड कर लिया। जिसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई करने को पुलिस प्रशासन भी मजबूर हो गया। जो प्राधिकरण चार दिन पहले तक इनके अवैध निर्माण को वैध बता रहा था, आज उसी प्राधिकरण के सचिव विजयनाथ शुक्ल यहां जेसीबी लेकर ढहाने पहुंच गए।

आप यह जानकर हैरान रह जायेंगे कि इन्हीं दोनों खानाखराब भाईयों ने सात नवंबर को भी वरिष्ठ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार सचिन जोशी के साथ गुंडई दिखाई थी। सचिन बताते हैं कि जब वो नाले की जमीन को कब्जाने वाली दोनों भाइयों की करतूत का वीडियो बना रहे थे, तब भी अनिल और अजित उन पर कुत्तों की तरह झपटे थे।

उनके साथ दोनों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। खुलेआम दबंगई की इस घटना से सचिन जोशी भी एक बार के लिए सहम गए। लेकिन जब दीपक अधिकारी और शंकर फुलारा के साथ अनिल और अजित ने दुस्साहस दोहराया तो सचिन ने भी मुखानी थाने में खुद के साथ हुए दुस्साहस का जिक्र किया।

आज अस्पताल में भर्ती पत्रकार दीपक चंद अधिकारी पुत्र हीरा बल्लभ अधिकारी निवासी हिम्मतपुर तल्ला वार्ड नंबर 41 मुखानी की तहरीर के आधार पर थाना मुखानी पर मुकदमा एफआईआर नंबर 244/25 धारा 109/115/118(2)/351(3)/352 बीएनएस  बनाम अजित चौहान और अनिल चौहान पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना एसआई नरेंद्र कुमार को दी गई है।

एसएसपी नैनीताल ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी गतिविधि करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें