
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। बार बार दिन ये आए, बार बार दिन ये आए, तुम जियो हजारों साल, है मेरी ये आरजू… हैप्पी बर्थडे टू यू, हैप्पी बर्थडे टू यू … जन्मदिन के दिन ये खुशियों वाला गीत अक्सर गुनगुनाया जाता है। लेकिन नैनीताल में एक बेटी ऐसी है जिसके जन्मदिन पर यह गीत मानो धरती और प्रकृति गुनगुनाती हो।
नैनीताल की एक बेटी भावना रावत पिछले कुछ वर्षों से अपने जन्मदिन के दिन पौधे लगाकर उसे खास बना रही है। इस काम में भावना की सोच से मेल खाते उनके साथी भी बढ़चढकर प्रतिभाग करते हैं।

नैनीताल में मॉनसून के दौरान जन्मी भावना रावत ने आलूखेत, पाइंस हनुमानगढ़ के बाद आज मनोरा के मार्ग में पौधे लगाए। भावना ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने पितरों और नजदीकी रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के नाम करीब 30 पौधे लगाए।
उन्होंने बांज, बुरांश, देवदार, आंगु, तिलौज, तिमिल, तेजपत्ता और सुरैई के पौधे लगाए। उनके साथ उनकी सहेलियां और ‘मिशन मेरा पहाड़’ से जुड़े लोग रहे।
इस दौरान भावना ने कहा कि सभी लोगों ने अपने किसी खुशी के मौके पर कम से कम दो पौधे लगाने चाहिए, इससे मन को खुशी और शांति मिलती है।
भावना का परिवार भी उन्हें इस तरह की सामाजिक गतिविधियों में दिल खोलकर समर्थन देते हैं।पौधारोपण के बाद भावना और साथियों ने हनुमानगढ़ मंदिर जाकर माथा टेका। इस मौके पर सौरभ रावत, भगवती शर्मा, ममता रावत, गीता पाण्डे, कविता साह, गीता बवाड़ी, ईश्वती जोशी, बीना आदि रहे।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

