(बड़ी खबर) सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता, मां, भाई गिरफ्तार, बचने के लिए भागे फिर रहे थे

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली, प्रेस 15 न्यूज। देशभर के लोगों को झकझोरने वाले हादसे में अब दोषियों पर कार्रवाई तेज हो गई है। बेंगलुरु में आत्‍महत्या करने को मजबूर होने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष मामले में देश दुनिया की नजर बनी हुई है।

घटना के बाद से फरार चल रहे अतुल सुभाष की पत्नी निकिता, उसकी मां और भाई तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ताजा मामले में अतुल सुभाष की पत्नी आरोपी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अतुल सुभाष सुसाइड केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। वहीं निकिता की मां और भाई की गिरफ्तारी प्रयागराज से हुई है। तीनों को कोर्ट में पेशी के बाद बेंगलुरु पुलिस अपने अपने साथ ले जाने की तैयारी कर रही है।

एक दिन पहले ही इंजीनियर अतुल सुभाष सूइसाइड मामले में आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल के दूसरे सदस्यों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए दाखिल पत्नी समेत सभी आरोपियों की अग्रिम जमानत की अर्जी पर मंगलवार या बुधवार को सुनवाई की संभावना है।

बेंगलुरु में आत्‍महत्‍या करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के खिलाफ जौनपुर की अदालत में चल रहे मुकदमों की कार्यवाही रिपोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट को भेजी गई है। सूत्रों के मुताबिक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की आत्‍महत्‍या मामले का सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट से रिपोर्ट तलब की है।

इस घटना के बाद देश भर में आक्रोश था। लोग पुरुष संरक्षण आयोग बनाने की मांग भी कर रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
3

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें