(बड़ी खबर) हल्द्वानी में भू माफिया बेलगाम, नेता की शह पर सरकारी स्कूल की जमीन पर बना दीं दुकानें

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। राजनीतिक संरक्षण प्राप्त भूमाफियाओं के हौंसले हल्द्वानी में किस कदर बुलन्द हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाइए कि अब ये सरकारी स्कूल की जमीन को भी कब्जाने से नहीं चूक रहे हैं।

हैरानी की बात यह है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर ठेला खोमचों पर सख्ती दिखाने वाले स्थानीय प्रशासन को इस मामले में कार्रवाई के नाम पर सांप सूंघ गया।

काठगोदाम स्थित राजकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय की भूमि/खेल मैदान पर अवैध रूप से 10 व्यवसायिक दुकानों/कॉम्पलैक्स का निर्माण कराया जा रहा है।

आरटीआई कार्यकर्ता रवि शंकर जोशी ने जिलाधिकारी, मुख्य शिक्षाधिकारी और संयुक्त सचिव/ सिटी मजिस्ट्रेट जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को शिकायती पत्र सौंपकर सरकारी स्कूल की जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

आरटीआई कार्यकर्ता रवि शंकर जोशी ने कहा है कि हल्द्वानी नगर-निगम क्षेत्र के अन्तर्गत काठगोदाम में रेलवे स्टेशन चौराहे के पास राजकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय (काठगोदाम) स्थित है, जिसका पूर्ण संचालन कई दशकों से राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है।

उक्त कन्या विद्यालय में बच्चों के पढ़ने हेतु सीमित क्षेत्रफल में विद्यालय-भवन/कुछ कक्षाएं निर्मित है तथा एक खेल का मैदान भी स्थित है, जिसका क्षेत्रफल भी बेहद सीमित है।

वर्तमान में क्षेत्र के कुछ भूमाफियाओं द्वारा उक्त प्राथमिक विद्यालय के एक क्लास रूम, पेयजल टैंकी, तथा शौचालय को ध्वस्त कर, विद्यालय के खेल मैदान पर अतिक्रमण करते हुए अवैध रूप से दोमंजिला व्यवसायिक दुकानों (5+5=10 दुकानों) / कॉम्पलैक्स का निर्माण किया जा रहा है।

इन भूमाफियाओं को स्थानीय स्तर के एक राजनेता का जबरदस्त राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण कुछ दिनों पूर्व में स्थानीय नागरिकों द्वारा प्रश्नगत प्रकरण पर की गई शिकायत के बावजूद स्थानीय प्रशासन/शिक्षा विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई है।

नैनीताल हल्द्वानी मुख्य राजमार्ग के ठीक किनारे पर उक्त व्यवसायिक दुकानों/कॉम्पलैक्स का निर्माण करने हेतु NHAI, PWD, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण अथवा शिक्षा विभाग सहित किसी भी विभाग, प्राधिकरण अथवा जिला प्रशासन से किसी भी प्रकार की कोई अनुमति/अनापत्ति नही ली गई है।

वर्तमान में नैनीताल-हल्द्वानी मुख्य राजमार्ग को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें काठगोदाम रेलवे स्टेशन चौराहे पर राजमार्ग के किनारे की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को तोड़ा जा रहा है।

संज्ञान में आया है कि उन्ही में से कुछ प्रभावशाली अतिक्रमणकारियों के लिए दुकानों की व्यवस्था करने हेतु उक्त प्राथमिक विद्यालय के क्लास रूम, पेयजल टैंकी, विद्यालय के शौचालय को ध्वस्त कर, विद्यालय के खेल-मैदान पर अतिक्रमण करते हुए अवैध रूप से उक्त व्यवसायिक दुकानों/कॉम्पलैक्स का निर्माण किया जा रहा है तथा स्थानीय स्तर के एक राजनेता के दबाव में जिला प्रशासन, शिक्षा-विभाग, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण आदि द्वारा उक्त अवैध निर्माण को अपनी अघोषित सहमति दी गई है।

शिकायती पत्र का संज्ञान लेने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एचबी चन्द ने भी एसएसपी नैनीताल को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

What’s your Reaction?
+1
4
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें