हल्द्वानी, प्रेस15 न्यूज। जिसका मुझे था इंतजार वो घड़ी आ गई आ गई… हिंदी फिल्म का यह चर्चित गीत इन दिनों देश की आम जनता ने गुनगुनाना शुरू कर दिया है। वजह साफ है, दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने आम लोगों को खुश करने की नीयत से घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है।
आठ मार्च को सिलिंडर में 100 रुपए की छूट की खबर आई ही थी कि अब मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम दो रुपए प्रति लीटर के हिसाब से कम करने की घोषणा कर दी है। यह लाभ देश की जनता को 15 मार्च की सुबह से पेट्रोल पंपों पर मिलने लगेगा।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया एक्स पर इस फैसले की जानकारी देते हुए लिखा है कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम 2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।