

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। क्या बच्चे क्या बड़े आइसक्रीम हर किसी की फेवरेट होती है। लेकिन हल्द्वानी में आज एक ऐसी आइसक्रीम फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है जहां गंदगी का साम्राज्य था। आइसक्रीम बनाने में हानिकारक रसायनों का प्रयोग हो रहा था। इस खबर ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या फायदे के लिए आदमी इस हद तक गिर सकता है?
ऐसे में जिसको भी यह खबर लगी वो एक ही बात बोला सावधान ! कहीं ये आइसक्रीम आपके घर के छोटों और बड़ों को बीमार न कर दे।
गर्मी बढ़ने के साथ ही आइसक्रीम बेचने का धंधा भी चल निकला है। ब्रांडेड कंपनियों के साथ साथ लोकल स्तर पर भी आईसक्रीम बनाई जा रही है।
आज अपर जिलाधिकारी विवेक राय के नेतृत्व में एसडीएम राहुल शाह एवं नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने नैनीताल रोड पर बैलेजली लॉज स्थित एक अवैध आइसक्रीम निर्माण फैक्ट्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जानलेवा गड़बड़ियां मिली।
एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि निर्माण स्थल पर एक्सपायर्ड केमिकल का उपयोग के साथ ही उत्पादों की गलत ब्रांडिंग, प्रतिबंधित रसायनों का उपयोग, अत्यंत गंदे और अस्वच्छ निर्माण स्थल के साथ ही आवासीय क्षेत्र के मकान के भूतल में अवैध निर्माण इकाई का संचालन होता मिला।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने उत्पादों के सैंपल एकत्र किए गए तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
निरीक्षण के दौरान इकाई में घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग भी पाया गया, जिनमें से सिलेंडर मौके पर जब्त किए गए।
अपर आयुक्त जीएसटी हल्द्वानी हेमा शुक्ला एवं जीएसटी अधिकारी को भी मौके पर बुलाया गया और वस्तु एवं सेवा कर (GST) के उल्लंघन की जांच प्रारंभ की गई है।
कार्रवाई के दौरान तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा, पूर्ति निरीक्षक हल्द्वानी, जीएसटी अधिकारी हल्द्वानी एवं अपर आयुक्त जीएसटी हेमा शुक्ला रहे।




