“कुल्हाड़ी” लेकर घर- घर पहुंची बेला तोलिया, विरोधियों की शिकायत जिला और प्रदेश संगठन से करेंगी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह के साथ जिला पंचायत सीट 21 – रामडी आनसिंह पनियाली से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया ने धुआंधार प्रचार शुरू कर दिया है। आज बेला अपने समर्थकों के साथ रामपुर लामाचौड़ क्षेत्र में घर घर पहुंची।

निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया क्षेत्र कि जनता को बता रही हैं कि उनके कार्यकाल में सबसे अधिक विकास कार्य रामडी आनसिंह क्षेत्र में करवाए गए, जिससे क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं मिलीं। भरोसा जताया कि इस बार भी रामडी आनसिंह पनीयाली की जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर सेवा का अवसर देगी।

Ad

बेला तोलिया ने प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ प्रत्याशी खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताकर और पार्टी के चिन्ह व वरिष्ठ नेताओं के चित्रों का दुरुपयोग कर मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं। इससे मतदाताओं में संशय की स्थिति पैदा हो रही है। बेला तोलिया ने इसकी शिकायत जिला संगठन और प्रदेश नेतृत्व से करने की बात कही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें