

नैनीताल/ हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल में बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच जिला पंचायत सदस्यों ने अपने नामांकन भरे। इस दौरान निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया के नामांकन में उमड़ी भीड़ ने साबित किया कि क्यों उनकी दावेदारी विरोधियों के पसीने छुड़ा रही है।
आज नामांकन के दौरान निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया के साथ उनके जीवनसाथी और भाजपा का कद्दावर नेता प्रमोद तोलिया मौजूद रहे। इस दौरान लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट, नैनीताल विधायक सरिता आर्या समेत भाजपा का हर छोटा बड़ा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहा। भारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में बेला तोलिया के समर्थन में पहुंचे लोगों की मौजूदगी ने बताया कि क्यों इस बार फिर उनकी दावेदारी खास है।

वहीं, रामडी आनसिंह (पनियाली) क्षेत्र के लोग भी बेला तोलिया की दूसरी पारी को लेकर उत्साहित हैं। राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि क्षेत्र में रोजाना प्रचार के दौरान बेला तोलिया वोटर्स से मिल रही हैं। इस दौरान लोग उनकी दावेदारी को विकास की नई उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं।
“काम किया है काम करेंगे” के ध्येय वाक्य के साथ बेला तोलिया भी लोगों के बीच भरोसा कायम करने में सफल हो रही हैं। हालांकि आखिरी फैसला तो क्षेत्र की सम्मानित जनता 28 जुलाई को मतदान के दिन ही करेगी जिसका फैसला 31 जुलाई के दिन सबके सामने होगा।
वहीं, पंचायती चुनाव के आरओ डॉ. डीसी जोशी ने बताया कि कल नामांकन की अंतिम तिथि है। सात जुलाई को समीक्षा के बाद उन्हें क्ले क्लेरेंस दे दी जाएगी। आवेदकों को नामांकन के बाद खर्चे का ब्यौरा देने के साथ ही एजेंट का नाम भी लिखित में देने के लिए कह दिया गया है। बताया कि जिला पंचायत की 27 सीटें चयनित होती हैं जो अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनते हैं।
जिले में रामडी आनसिंह (पनियाली), गुलजारपुर बंकी, गहना, सरना, मालधनचौड़ (चंद्रनगर), सावलदे पश्चिम, भवाली गांव, मेहरा गांव, चिलकिया, गैबुआ(चित्तपानी), जग्गिबंगर, चोरगलिया आमखेड़ा, देवल चौड़ बंदोबस्ती(हल्द्वानी तल्ली), बड़ौन, अमृतपुर, सूपी, दाड़ीमा, ज्योलिकोट, जंगलियागांव, तलिया, ककोड़, चापड़, ढोलीगांव, ओखलकांडा मल्ला, चौखुटा, सिमलखां और दीनीतल्ली सीटें हैं।
क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत की चुनाव प्रक्रिया भीमताल ब्लॉक में चल रही है। बताया कि अबतक 40 नामांकन हो चुके हैं। आगामी 14 और 18 तारीख को प्रतीक आवंटित होंगे जबकि मतदान 24 और 28 जुलाई को होगा और इसकी मतगणना 31 जुलाई को होगी।

