सतर्क रहें सुरक्षित रहें: हल्द्वानी में लिफाफा गैंग सक्रिय, यात्रियों को कंगाल करने में माहिर, लिफाफे के साथ 03 गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में एक बार फिर लिफाफा गैंग के शातिरों की इंट्री हुई है।

ऐसे में यही अपील करते हैं कि हल्द्वानी आने जाने वाले यात्री सतर्क रहें सुरक्षित रहें। हल्द्वानी में भोलेभाले यात्रियों को पल भर में कंगाल करने वाले शाहजहांपुर के रहने वाले लिफाफा गैंग के 03 शातिर गिरफ्त में आए हैं।

Ad

पुलिस प्रेस नोट के अनुसार, एक जुलाई को छेदा लाल पुत्र बलदेव प्रसाद निवासी रणजीत सिंह कालोनी थाना सुनगडी, पीलीभीत ने तहरीर दी कि एक कार संख्या UP32LN 2205 वाहन चालक अज्ञात व उसके साथियों द्वारा उसके साथ रोडवेज स्टेशन के पास लूट की घटना को अंजाम दिया।

पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना हल्द्वानी पर एफआईआर 208/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना पर एक जुलाई को पुलिस टीम ने उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के बैण्ड के पास जंगल से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शातिरों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार शातिरों की पहचान

1- राम कृपाल पुत्र रामांतार उम्र 39 वर्ष निवासी मोहल्ला गदियाना मना सदर बाजार शाहजहांपुर, यूपी (गैंग लीडर)

2- संतराम गुत्र तुलसी राम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नाचोला थाना निगोही शाहजहांपुर, यूपी

3- श्रीनाथ उर्फ चीराम पुत्र राम गोपाल उम्र 66 वर्ष निवासी मोहल्ला गादियाना थाना सदर बाजार शाहजहांपुर, यूपी

बरामदगी: 6740 रुपये, 01 कार संख्या UP 32LN 2205 और कुछ लिफाफे।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे सीधे साधे व्यक्तियों को देखकर अपनी गाड़ी में बैठाते हैं और आगे जाने पर चेकिंग का भय दिखाकर उनके रूपयों को लिफाफे में डलवाकर उन्हें झांसे में लेकर लिफाफा बदल देते हैं और उसके बाद एकान्त स्थान पर उतार देते हैं व जरूरत पड़ने पर लूट की घटना को अन्जाम देते हैं। इस मामले में ये व्यक्ति उनके काबू में नहीं आये तो अभियुक्तों ने इनसे बैग छीनकर भागना पड़ा।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें