हल्द्वानी: टेंट हाउस मालिक अनुज अग्रवाल ने मंडी बाईपास वाली रोड को बनाया कूड़ादान, लगा 5 हजार का जुर्माना

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हम तो भई ऐसे हैं ऐसे रहेंगे, तुम लाख बात सफाई की कर लो, हम गंदगी फैलाकर रहेंगे… हल्द्वानी के बरेली रोड में अमर टेंट हाउस चलाने वाले अनुज अग्रवाल की यही सोच रही होगी तभी उन्होंने अपने टेंट हाउस का सारा कबाड़ मंडी बाईपास में ठिकाने लगा दिया और चलते बने।

लेकिन यही उनकी बड़ी भूल साबित हुई। जैसे ही नगर निगम की टीम को व्यापारी अनुज अग्रवाल की इस करतूत की खबर लगी तो आननफानन में टीम मौके पर पहुंची। कूड़े का निस्तारण करने के साथ ही अनुज अग्रवाल को फटकार लगाई और 5 हजार का जुर्माना भी वसूला।

Ad

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि नगर निगम लगातार हल्द्वानी में सफाई अभियान चला रहा है। मंडी बायपास को भी नगर निगम ने कूड़ा मुक्त किया लेकिन बावजूद इसके लोग बाज नहीं आ रहे हैं। आज अनुज अग्रवाल पर कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के द्वारा खुले में कूड़ा डाला जा रहा है, उन पर नगर निगम की टीम के द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

नगर आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों और संस्थान का कूड़ा नगर निगम के कूड़ा वाहनों में ही डालें। जिससे शहर स्वच्छ और सुंदर बन सके।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें