बुरा हाल: गौलापार के गांव के गांव नशा तस्करों से परेशान, आज पकड़ा गया नौला जी का बेटा और नफीस अंसारी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। गौलापार क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं जो लंबे समय से नशे के गढ़ बने हुए हैं। कहीं चरस बिक रही है तो कहीं स्मैक, कहीं घरों में कच्ची शराब बनाई जा रही है लेकिन जो मजाल पुलिस का एक्शन उन पर हो जाए।

खेड़ा, बागजाला, कुंवरपुर, सीतापुर जैसे तमाम गांव हैं जहां के लोग खुलेआम नशे के खेल से परेशान हैं क्योंकि उनके बच्चे हर रोज नशे के गर्त में धंस रहे हैं।

हैरानी की बात यह है कि इन गांवों में रहने वाले कुछ धुरंधर नेता तो ऐसे हैं जो नशे के खिलाफ अभियान चलाते हैं और खुद नशे के खेल में शामिल हैं।

इन कथित नेताओं और इनके करीबियों के घरों में कच्ची शराब बनाई और बेची जा रही है। वहीं चरस और दूसरे नशों के खेल में भी ये भागीदार हैं।

उससे भी बड़ी हैरानी यह है कि नशे की इस खेल की जानकारी जहां पूरे गांव और क्षेत्र के लोगों को है लेकिन पुलिस को नहीं। अब आप ही बताइए क्या ये संभव है?

गौलापार का क्षेत्र तीन तीन थानों से लगता है। जिनमें चोरगलिया थाना, काठगोदाम थाना और बनभूलपुरा थाना शामिल है। बावजूद इसके नशे के सौदागर खुलेआम नशा बेच रहे हैं और खाकी पहने जिम्मेदार थानों में जमे हुए हैं।

अब ये तो हर कोई जानता ही है कि हल्द्वानी जैसे वीवीआईपी शहर के महत्वपूर्ण थानों की जिम्मेदारी यूं ही किसी को नहीं मिलती है। टारगेट भी कोई चीज होती है साहब… फिर भले आम जनता की ऐसी तैसी ही क्यों न हो।

गौलापार क्षेत्र में कुछ जागरूक जिम्मेदार समाजसेवी नशे के खिलाफ लंबे समय से आवाज भी उठा रहे हैं लेकिन कोई उनकी सुनने वाला नहीं है। यही वजह है कि नशे के सौदागर बेखौफ हैं और युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर…

नैनीताल पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार, आज बनभूलपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान गौलापार क्षेत्र से 02 युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए युवकों की पहचान निर्मल नौला पुत्र गणेश नौला निवासी तल्ला कुंवरपुर थाना काठगोदाम उम्र 26 वर्ष और नफीस अंसारी पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी बागजाला गौलापार थाना काठगोदाम उम्र 28 वर्ष के तौर पर हुई है।

दोनों के पास से 1.01 ग्राम स्मैक मिली। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर माननीय कोर्ट ने पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

आरोपियों के खिलाफ विरुद्ध थाना हाजा पर FIR NO-57/2025 धारा 8/21/29 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें