कैंची धाम से हल्द्वानी के लिए चले 28 यात्रियों पर हुई बाबा की कृपा, अजगर देख छूटे पसीने

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। एक बार फिर कैंची धाम वाले बाबा नीब करोरी महाराज की बड़ी कृपा हुई है।

दरअसल, बीते रोज बाबा नीब करोरी महाराज के धाम से चली केएमओयू की बस 28 यात्रियों के लेकर हल्द्वानी के लिए चली थी। इस दौरान जब यात्री बस में चढ़ रहे थे तो एक अजगर भी बस में घुस गया लेकिन किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी।

यह भी देखें : बाबा की कृपा🙏💐

करीब 55 किमी का सफर तय करने के बाद जब यात्री बस से उतरने लगे तब जाकर पता चला कि एक अजगर भी उनके साथ हल्द्वानी पहुंच गया है। जिसके बाद सभी के पसीने छूट गए। सबने माना ये बाबा का ही चमत्कार है जिससे किसी को कोई नुकसान नही हुआ।

बस के भीतर से अजगर का रेस्क्यू करते वनकर्मी।

यह अजगर ड्राइवर की सीट के पीछे एक कोने में दुबका हुआ था। सूचना पर तराई केंद्रीय वन प्रभाग की रेस्क्यू टीम ने अजगर को गौलापार जंगल में छोड़ दिया। लेकिन इस घटना के बाद यात्रियों ने इसे बाबा नीब करोरी महाराज की कृपा और चमत्कार माना और कहा कि एक भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ, भक्तों पर यह कृपा बाबा ही कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर केएमओयू की बस संख्या 04 पीए 1113 बाबा नीम करोरी महाराज के धाम से 28 यात्रियों को लेकर यहां हल्द्वानी स्टेशन में पहुंची। इसके साथ ही यात्रियों ने उतरना शुरू कर दिया। इसी बीच एक यात्री युवक की नजर उतरते समय अजगर पर पड़ी।

बस में सीट के नीचे छुपा अजगर, जिस पर किसी पूरे सफर में नहीं पड़ी किसी भी यात्री की नजर।

चालक हरेंद्र सिंह रावत के अनुसार, पहले तो युवक की बात पर विश्वास नहीं हुआ। पर युवक के दोबारा सांप होने की तो सारे यात्री भोचक्के रह गए। उन्होंने तत्काल सड़क में कूद लगा दी। इसकी जानकारी केएमओयू प्रबंधन, पुलिस को दी।

इसके बाद तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। इस टीम ने कुछ देर में ही अजगर को पकड़ कर गौलापार के जंगल में छोड़ दिया।

यह भी देखें : बाबा की कृपा💐🙏

इस टीम में शामिल वन कर्मी सुभाष चन्द्र और रोहित कुमार ने बताया कि यह अजगर का ढाई फीट का बच्चा था। जिसे रेस्क्यू कर गौलापार के जंगलों में छोड़ दिया गया है। इस दौरान अजगर को देखने के लिए भीड़ जुट गई।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें