हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के वार्ड संख्या 51 से वार्ड संख्या 60 में रहने वाले ध्यान दें।
नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदया, नैनीताल द्वारा सात दिसंबर को प्रातः 11 बजे, आईटीआई प्रांगण के पार्किंग स्थल में नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत 10 वार्डों (वार्ड संख्या 51-60) की जन-सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बताते चलें कि इससे पहले 30 नवंबर को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में आईटीआई प्रांगण के पार्किंग स्थल में सुबह 11 बजे से लगने वाला जनसंवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर स्थगित हो गया था।
इससे पहले वार्ड एक से 10 के लोगों के लिए शीशमहल रामलीला मैदान और वार्ड 11 से 20 के लिए जीजीआईसी कालाढूंगी रोड पर जनसंवाद शिविर लग चुका है।
जबकि 13 सितंबर को बारिश की वजह से कैंसिल होने के बाद वार्ड 21 से 30 के लोगों के लिए 20 सितम्बर को एचएन इन्टर कालेज रामपुर रोड में जनसंवाद शिविर आयोजित किया गया। हल्द्वानी के वार्ड 31 से 40 में रहने वालों के लिए 04 अक्टूबर (शुक्रवार) को ऊंचापुल रामलीला मैदान में जनसंवाद शिविर संपन्न हुआ था।
वहीं, वार्ड 41 से 50 वालों के लिए कमलुआगांजा रोड पर स्थित एक स्कूल में 22 नवंबर के दिन जनसंवाद शिविर संपन्न हुआ था।