रामनगर वासी ध्यान दें: 29 अक्टूबर से एक नवंबर तक सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक बदला ट्रैफिक प्लान, यहां होगी पार्किंग

खबर शेयर करें -

रामनगर, प्रेस 15 न्यूज। दीपावली पूर्व को लेकर बाजार में खरीदारी के लिए लोग उमड़ रहे हैं। ऐसे में बाजार में सुबह से लेकर देर शाम तक जाम की स्थिति बन रही है। ऐसे में कहीं न कहीं आमजन को ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए पुलिस ने 29 अक्टूबर से एक नवंबर तक सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक रामनगर के लोगों के लिए यातायात प्लान जारी कर दिया है।

नैनीताल पुलिस की ओर से जारी ये है ट्रैफिक प्लान:

1- रामनगर मुख्य बाजार पांचों गली/कोसी रोड मे समस्त छोटे ब़ड़े वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।

2- कोसी रोड की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले समस्त वाहन ( बड़े/छोटे) पायते वाली पार्किंग में खड़े कराये जायेगें ।

3- लखनपुर की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले समस्त वाहन ( बड़े/छोटे) पर्वतीय सभा वाली पार्किंग में खड़े कराये जायेगें ।

4- भवानीगंज की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले समस्त वाहन (बड़े/छोटे) दुर्गा मंदिर भवानीगंज पार्किंग में खड़े कराये जायेगें।

5- नन्दा लाईन बम्बाघेर की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले समस्त वाहन (बड़े/छोटे) बैण्ड वाली गली/नन्दा लाईन पार्किंग में खड़े कराये जायेगें।

6- नन्दा लाईन बम्बाघेर उपरोक्त पार्किंग के फुल होने पर फॉरेस्ट ग्राउण्ड पार्किंग में समस्त वाहन ( बड़े/छोटे) पार्क कराये जायेगें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें