
हल्द्वानी/देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। यात्रीगण ध्यान दें। रेलवे प्रशासन उत्तर रेलवे के देहरादून यार्ड में लोको पिट साइडिंग कार्य एवं पुल संख्या-39, 57, 1286 एवं 1263 पर नान-इण्टरलाक कार्य करवा रहा है।
ऐसे में ब्लाक दिए जाने के कारण ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन तथा पुनर्निर्धारण/नियंत्रण किया जायेगा। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
– लखनऊ जंक्शन से 09 एवं 10 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 22545 लखनऊ-देहरादून एक्सप्रेस देहरादून के स्थान पर हरिद्वार में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी हरिद्वार से देहरादून के मध्य निरस्त रहेगी।
– देहरादून से 09 एवं 10 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 22546 देहरादून-लखनऊ एक्सप्रेस लखनऊ जं0 के स्थान पर हरिद्वार से चलाई जायेगी। यह गाड़ी देहरादून से हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी।
– काठगोदाम से 09 एवं 10 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 12092 काठगोदाम- देहरादून एक्सप्रेस देहरादून के स्थान पर नजीबाबाद में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी नजीमाबाद से देहरादून के मध्य निरस्त रहेगी।
– देहरादून से 09 एवं 10 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस देहरादून के स्थान पर नजीबाबाद से चलाई जायेगी। यह गाड़ी देहरादून से नजीमाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।
– काठगोदाम से 08 से 10 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस देहरादून के स्थान पर लक्सर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी लक्सर से देहरादून के मध्य निरस्त रहेगी।
– देहरादून से 08 से 10 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 14120 देहरादून- काठगोदाम एक्सप्रेस देहरादून के स्थान पर लक्सर से चलाई जायेगी। यह गाड़ी देहरादून से लक्सर के मध्य निरस्त रहेगी।
पुनर्निर्धारण/नियंत्रण-
– मुजफ्फरपुर से 08 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
मार्ग परिवर्तन-
– लखनऊ से 05 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 15011 लखनऊ-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गजरौला-मेरठ सिटी-सहारनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मन्डी धनौरा़, चाँद सियाऊ, हल्दौर, बिजनौर, बसी किरतपुर, मुज्जमपुर नारायण, लक्सर एवं रूड़की स्टेशनों पर नही रहेगा।








