
हल्द्वानी/देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। राज्य की बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए चलाई जा रही नंदा गौरा योजना के तहत बेटी के जन्म पर 11,000 रुपये दिए जाते हैं। इसके लिए बच्ची के जन्म के बाद योजना में रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। जिसके बाद मां-बेटी के जॉइंट बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जाती है।
योजना के अंतर्गत अगली किस्त उस वक्त दी जाती है जब बच्ची 12वीं पास करती हैं। तक उसके खाते में सरकार के द्वारा 51,000 रुपये की राशि दी जाती है। कुल मिलाकर इस योजना 62,000 रुपये का लाभ दिया जाता है।
नंदा गौरा योजना के लिए अब 20 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के निर्देशों के क्रम में विभाग ने आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाने का फैसला किया है।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि पहले इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर तय की गई थी। कन्या जन्म के आधार पर योजना का लाभ लेने और 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद इस योजना के तहत सहायता प्राप्त करने के लिए अभी तक 30000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जन मिलन कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश में कई जगह लोगों ने बताया कि पात्र होने की बावजूद में विभिन्न वजहों से अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं। ऐसे लोगों को अवसर देने के लिए योजना के आवेदन की तारीख को 20 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया गया है।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्राप्त आवेदनों में 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सुधार का अवसर दिया जाएगा लेकिन इसके बाद यह तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को समय सीमा के अंदर आवेदन करना होगा।
इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.nandagaurauk.in/ के जरिए ही अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए बच्ची का नाम, आधार कार्ड, अभिभावकों का नाम, आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता पढ़ती है। ऑफलाइन आवेदन नहीं किए जा सकते हैं। एक परिवार में 2 से ज्यादा बेटियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है।









