हल्द्वानीवासी ध्यान दें : 20 अगस्त को 07 घंटे तक हनुमान मंदिर तिराहे से लामाचौड़ तिराहे तक वाहनों की नो एंट्री

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल रोड और कालाढूंगी रोड की हरियाली पर आरी चलाने के बाद अब हनुमान मंदिर तिराहे से लामाचौड़ तिराहे तक पेड़ों को कटान होना है। ऐसे में हर बार की तरह फिर से हल्द्वानी वासियों के लिए यातायात डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।

ध्यान दें, 20 अगस्त दिन मंगलवार को हनुमान मंदिर तिराहा से कमलुवागांजा -लामाचौड़ तिराहा तक और लामाचौड़ तिराहा से कमलुवागांजा -हनुमान मंदिर तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। यह डायवर्जन प्लान सुबह 10 बजे से पांच बजे तक प्रभावी रहेगा।

हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जाने वाले समस्त वाहन कुसुमखेड़ा तिराहा से ऊंचापुल -कटघरिया-लामाचौड़ तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

कालाढूंगी से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहन लामाचौड़ तिराहा से फतेहपुर रोड होते हुए कटघरिया से ऊंचापुल होते हुए शहर की ओर आएंगे।

कमलुवागांजा रोड से शहर की ओर आने वाले समस्त वाहन रिलायंस सुपर स्टोर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

कमलुवागांजा से लामाचौड़ तिराहा -फतेहपुर रोड से अपने गंतव्य को जाएंगे।

हल्द्वानी से कमलुवागांजा को जाने वाले समस्त वाहन आरटीओ रोड से रिलायंस सुपर स्टोर कट अथवा कुसुमखेड़ा से कटघरिया से फतेहपुर रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें