ध्यान दें: हल्द्वानी के इन इलाकों में आज और कल सुबह 10 से शाम चार बजे तक गायब रहेगी बिजली

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। साल का शायद ही कोई ऐसा महीना होता होगा जब विद्युत विभाग हल्द्वानी के लोगों को निर्बाध बिजली देता हो। कभी कुछ कभी कुछ, किसी न किसी बहाने से साल भर बिजली बाधित की जाती है।

अब सड़क चौड़ीकरण के कारण विद्युतीकरण कार्य के चलते मंगलवार और बुधवार को छह घंटे हल्द्वानी के विभिन्न इलाकों की बिजली सप्लाई बाधित रखने का निर्णय लिया गया है। ऊर्जा निगम ने चौड़ीकरण में बाधा बनी बिजली लाइनों की शिफ्टिंग शुरू कर दी है।

विद्युत वितरण खंड शहर से मिली जानकारी के अनुसार, सुभाषनगर बिजलीघर से जुड़े आवास विकास, वैलेजली लॉज, शांतिनगर, बृज विहार, अंबिका विहार, रानीबाग उप संस्थान के इंदिरानगर काठगोदाम, नई बस्ती, नरीमन चौराहा, कॉलटैक्स और बुधवार को टीपीनगर बिजलीघर से जुड़े जोशी विहार, गणपति विहार, इंदिरानगर छोटी व बड़ी रोड, शनि बाजार, सती कॉलोनी व उजालानगर में सुबह 10 से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

लामाचौड़ और कठघरिया चौराहे के चौड़ीकरण के मद्देनजर बिजली पोलों की शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया गया है। दोनों चौराहों से 57 पोल हटाए जाने हैं।लामाचौड़ और कठघरिया चौराहे से 16 पोल हटा दिए गए हैं। साथ ही ट्रांसफार्मर और लाइनों को भी हटाया जाएगा।

इसके चलते विद्युत वितरण उपखंड कमलुवागांजा के फतेहपुर, दमुवादूंगा, बच्चीनगर, ब्लॉक, बसानी, बिठौरिया, पीलीकोठी, लामाचौड़ आदि क्षेत्रों में मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी और 20 हजार उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। बुधवार को भी बिजली गायब रहेगी।

What’s your Reaction?
+1
5
+1
0
+1
1
+1
2
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें