
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। बाबा के भक्त ध्यान दें। 23 नवंबर रविवार को श्री कैंची धाम यात्रा का प्लान है तो एक बार पुलिस की ओर से जारी इस ट्रैफिक प्लान पर नजर डालिए।
रूट में वाहनों का दबाव अधिक होने पर सुबह 8 बजे से पर्यटक एवं भारी वाहनों के लिए यातायात / डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। वाहनों का दबाव कम होने पर यातायात व्यवस्था सामान्य कराई जाएगी।
नैनीताल व ज्योलिकोट से कैंचीधाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को भवाली सैनिटोरियम में पार्क कर पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम में दर्शन कराए जाएंगे।
भीमताल मार्ग से कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को विकास भवन भीमताल में पार्क कर पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम में दर्शन कराए जाएंगे।
हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन भीमताल रोड से खुटानी से मुक्तेश्वर व रामगढ़ होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।तथा ज्योलिकोट से जाने वाले वाहन यातायात सामान्य होने तक गेठिया क्षेत्र में रोके जाएंगे।
आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि का आवागमन सुचारू रहेगा।
अल्मोडा/रानीखेत/बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जाने वाले भारी वाहन क्वारब से रामगढ़, मुक्तेश्वर से खुटानी होते हुए भीमताल से अपने गंतव्य को जाएंगे।









