
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। काठगोदाम रेलवे स्टेशन परिसर में संचालित हो रहे प्रीपेड टैक्सी बूथ संचालक पर स्टेशन पर आने वाली हर टैक्सी वाहन चालकों से जबरन वसूली का आरोप है। परेशान टैक्सी चालकों ने उत्पीड़न की शिकायत काठगोदाम टैक्सी यूनियन के द्वारा महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मण्डल के पदाधिकारियों से की।
जानकारी मिलते ही महासंघ ने तत्काल संज्ञान लिया और सोमवार को काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक बीएस बोरा और जीआरपी चौकी इंचार्ज कमल कोरंगा से मुलाकात कर न्याय की मांग की।

महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भट्ट ने बताया कि रेलवे स्टेशन अधीक्षक काठगोदाम और जीआरपी चौकी इन्चार्ज के द्वारा बूथ संचालक को वसूली बन्द करने का आदेश देते हुए नियमों के अनुसार कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर टैक्सी चालकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान कुमाऊं मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भट्ट, मीडिया प्रभारी कुमाऊं महेश पाण्डेय, काठगोदाम टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष किशन पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशान्त नेगी, कोषाध्यक्ष सतीश गुप्ता, मनोज आर्या, मन्दीप वर्मा, गोविन्द, विनय भोला, रितिक गोस्वामी समेत मालिक चालक मौजूद रहे।
