हल्द्वानी के युवाओं को खोखला कर अमीर बनना चाहते थे बनभूलपुरा के अनस और मुशीर, हुआ ये हाल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी लगातार नशे का गढ़ बनते जा रहा है। यूपी के बरेली और बहेड़ी जैसे इलाकों से लगातार नशे की खेप हल्द्वानी पहुंच रही है। ऐसे में लगातार युवा नशे की गिरफ्त में हैं और नशा तस्कर मालामाल हो रहे हैं।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान आज बरेली रोड तीनपानी बाईपास के पास आरोपी मोहम्मद अनस उर्फ गुल्ला  और दूसरे आरोपी मोहम्मद मुशीर पुत्र मोहम्मद नईम के कब्जे से 250 इन्जेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।

दोनों नशा तस्करों के खिलाफ हल्द्वानी थाने में एफआईआर 65/2025 धारा- 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत की गई है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो नशीले इन्जेक्शन दिलशाद निवासी बहेडी के आदमी से खरीदकर हल्द्वानी में लाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं।

पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद अनस पूर्व में अवैध गैस रिफिलिंग केस में थाना बनभूलपुरा से जेल जा चुका है और लंबे समय से नशे के इन्जेक्शन सप्लाई करने के काम में जुटा था।

ये है आरोपियों का नाम पता

1- मोहम्मद अनस उर्फ गुल्ला उम्र 22 वर्ष पुत्र अब्दुल गफूर निवासी लाईन न० 04 बंजारान मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा

2- मोहम्मद मुशीर उम्र 23 वर्ष पुत्र मोहम्मद नईम निवासी लाईन न० 16 बनभूलपुरा

बरामदगी – 250 अवैध प्रतिबन्धित नशीले इन्जेक्शन

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
2
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें