अल्मोड़ा के जौहरी बाजार निवासी बेटा अपनी बीमार मां को इलाज के लिए ले जा रहा था अस्पताल, नैनीताल में हुई अनहोनी

Ad
खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल के जोखिया क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा के जौहरी बाजार निवासी विनय वर्मा अपनी बीमार मां उमा वर्मा को इलाज के लिए रामनगर अस्पताल लेकर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार जोखिया क्षेत्र में पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक पर्यटक वाहन को बचाने की कोशिश में विनय कार से नियंत्रण खो बैठे, जिससे वाहन सीधे गहरी खाई में गिर गया।

राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने पर तल्लीताल थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उमा वर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि विनय वर्मा का इलाज जारी है। महिला का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2
Ad Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें