हल्द्वानी में गजब हो गया, जो काम पुलिस और आबकारी विभाग नहीं कर सके वो स्कूली छात्राओं ने कर दिखाया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हद हो गई साहब हद हो गई, जो काम लामाचौड़ क्षेत्र की पुलिस को करना चाहिए था वो काम आज हल्द्वानी की बेटियों और डिप्टी कलेक्टर ऋचा सिंह और उनकी टीम ने कर दिखाया।

अब इसे लामाचौड़ चौकी पुलिस की बहादुरी कहें या आबकारी विभाग की शिद्दत वाली ड्यूटी या स्कूली बच्चों की चौकस नजर का कमाल, यह आप तय कर लीजिए।

दरअसल, सोमवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संवेदीकरण कार्यशाला के अंतर्गत बालिकाओं द्वारा बताए गए विभिन्न संवेदनशील स्थलों का डिप्टी कलेक्टर ऋचा सिंह (वरिष्ठ पीसीएस) और बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी निरीक्षण कर रही थी। इस दौरान टीम स्कूली छात्राओं के बताए  अड्डे के पास पहुंची जहां नशे का कारोबार फलफूल रहा था।

लामाचौड़ में दिनदहाड़े घर में कच्ची शराब बिकती देख एक बार के लिए डिप्टी कलेक्टर ऋचा सिंह भी हैरान रह गईं।

यह अड्डा लामाचौड़ चौराहे के पास था, यानी लामाचौड़ चौकी से कुछ ही दूरी पर… कच्चे मकानों से अवैध कच्ची शराब को दिन के समय बेचा जा रहा था, जिसे डिप्टी कलेक्टर नैनीताल ऋचा सिंह ने रंगेहाथ पकड़ लिया।

इतना ही नहीं जब डिप्टी कलेक्टर ऋचा सिंह की कार्रवाई चल रही थी तब आसपास के कई घरों के लोग गेट में ताला लगाकर भाग गए। ऐसे में आशंका है कि इस क्षेत्र के बाकी घरों में भी अवैध शराब बेची जाती होगी। अब लामाचौड़ पुलिस क्या कर रही है इसका हिसाब तो पुलिस के आला अधिकारी जानें।

खैर, जिसके बाद डिप्टी कलेक्टर ऋचा सिंह ने मौके पर आबकारी विभाग की जिम्मेदार टीम को बुलाया और विधिक कार्रवाई आगे बढ़ी।

इस खबर के सामने आने के बाद अभी कुछ देर पहले ही प्रेस 15 न्यूज संवाददाता ने जब डिप्टी कलेक्टर ऋचा सिंह से फोन पर बात की तो वो अभी भी कालाढूंगी रोड पर उन अड्डों पर नजर रख रहीं थी जिनके बारे में छात्राओं ने कार्यशाला के दौरान बताया था। साफ है कि जब देर शाम तक अधिकारी पूरी शिद्दत से बेटियों को सुरक्षा देने के अभियान में सड़क पर निकलेंगे तो सकारात्मक नतीजे जरूर आयेंगे।

डिप्टी कलेक्टर नैनीताल ऋचा सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों के क्रम में स्कूली छात्राओं के लिए जिले में बेहतर माहौल बनाया जा रहा है। इसी क्रम में हल्द्वानी के तमाम स्कूलों में छात्राओं से मिले इनपुट के आधार पर आज लामाचौड़ क्षेत्र का निरीक्षण किया, एक घर में कच्ची शराब बिकती मिली।

उन्होंने बताया कि डीएम मैडम की पहल का हल्द्वानी में सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिल रहा है। कार्यशालाओं में बच्चियों के सुझावों को गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस ने भी नशे और अराजकतत्वों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया हुआ है।

ऋचा सिंह ने बताया कि ऐसे में हल्द्वानी में जो जगहें कभी अराजक तत्वों का गढ़ हुआ करती थी, आज वहां माहौल सुधरा है। उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले में खासकर स्कूली छात्राओं के लिए बेहतर और सुरक्षित माहौल बनेगा।

कुल मिलाकर आज स्कूली छात्राओं ने हल्द्वानी की पुलिस और खासकर लामाचौड़ चौकी में तैनात वर्दीधारियों की कार्यशैली की पोल खोलकर रख दी है।

इस सफलता के लिए डिप्टी कलेक्टर ऋचा सिंह और उनकी टीम भी बधाई की पात्र हैं जिन्होंने स्कूली छात्राओं की बातों को, उनके दर्द को गंभीरता से लिया और बेटियों की बात का मान रखा।

जो लोग नहीं जानते उन्हें बताते चलें कि डिप्टी कलेक्टर ऋचा सिंह के नेतृत्व वाली यह वही टीम है जिसकी बेटियों को सुरक्षा देने वाली मेहनत को राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी माना था। जिसके बाद बेटियों की सुरक्षा का यह चक्र पूरे प्रदेश में लागू हुआ।

लामाचौड़ में दिनदहाड़े घर में कच्ची शराब बिकती देख डिप्टी कलेक्टर ऋचा सिंह हैरान रह गईं। उन्होंने महिला को जमकर फटकार लगाई।

बाकी पुलिस की कार्यशैली के लिए कुछ कहने के लिए शब्द नहीं हैं। क्योंकि ध्यान रहे हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान चला रहा है और खुद उनकी लामाचौड़ चौकी के पास दिनदहाड़े कच्ची शराब बिक रही है।

उन स्कूली छात्राओं को भी बहुत बहुत बधाई जिन्होंने लामाचौड़ क्षेत्र में चल रही अंधेरगर्दी के खिलाफ सिस्टम को जगाया। भगवान इन बेटियों की हिम्मत को ऐसे भी बनाए रखे। ताकि समाज की गंदगी के खिलाफ आवाज बुलंद हो सके।

🔴 यह भी देखें नैनीताल पुलिस के इस थानाध्यक्ष से भी मिलिए 👇👇👇👇

What’s your Reaction?
+1
1
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें