
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। (कमल जगाती)। हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आयोजित कुमाऊं प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में गुरुवार को नैनीताल और चंपावत की टीमें बराबरी पर रही। दूसरे मैच में यू.एस.नगर ने पिथौरागढ़ को 3 गोल से हराया। तीसरे मैच में अल्मोड़ा ने आसान जीत दर्ज की।
हल्द्वानी के मिनी स्टडियम में खेले जा रही फुटबाल की कुमाऊं प्रीमियर लीग में आज का पहला मैच चंपावत और नैनीताल के मध्य हुआ।
नैनीताल ने पहले हाफ में एक गोल किया। चंपावत के खिलाड़ी ने एक हैडर मारकर स्कोर को बराबरी पर ला दिया।
दूसरा मुकाबला यू.एस.नगर और पिथौरागढ़ की टीमों के बीच हुआ, जिसका पहला हाफ बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ में यू.एस.नगर ने तीन फील्ड गोल किये और आसान जीत दर्ज की।
तीसरा मैच अल्मोड़ा और बागेश्वर के बीच हुआ, जिसमें अल्मोड़ा ने बागेश्वर को 5 के मुकाबले एक गोल से हराया।
आयोजक मंडल के विजय बिष्ट ‘रब्बू’ और बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के स्वामी वीरू कालाकोटी ने बताया कि आज खेले गए पहले मैच में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए नगर आयुक्त ऋचा सिंह पहुंची, दूसरे में एस.डी.एम.पारितोष वर्मा रहे। कल लीग के लास्ट 3 मैच खेले जाएंगे जिसमें बागेश्वर और नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ व यू.एस.नगर और चंपावत के बीच खेले जाएंगे।
चंपावत के टीम ओनर नरेंद्र लड़वाल, मोहन पाल और संजय जोशी, जबकि टीम कोच किशोर पाल हैं। पिथौरागढ़ के टीम ओनर डॉ.जोगेंद्र सिंह खुराना जबकि टीम कोच राजीव कुमार हैं। यू.एस.नगर की टीम के ओनर अतुल पाल जबकि टीम कोच आनंद देव हैं और बागेश्वर टीम के ओनर गोविंद बिष्ट व सिद्ध भोज जबकि टीम कोच नरेंद्र भंडारी हैं।
इस मौके पर काशी, अमित बुडलाकोटी, जगदीश जोशी, शरद पाल, देवेंद्र बिष्ट, बीना पाठक आदि रहे।


