देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड सचिवालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के बीच तीखी बहस हंगामेदार हो गई।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार पर ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम से उनके कक्ष में घुसकर अभद्रता करने का आरोप लगा है। आरोप है कि सचिव ने अपने निजी सचिवों को बॉबी पंवार को बाहर निकालने के आदेश दिया, जिस पर बॉबी ने उनके साथ भी धक्कामुक्की की। उन्हें सचिवालय के बाहर देख लेने की धमकी भी दी।
ऊर्जा सचिव के वरिष्ठ निजी सचिव की ओर से एसएसपी को शिकायत की गई है। मामले में कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ऊर्जा सचिव के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने एसएसपी को बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे सचिव मीनाक्षी सुंदरम विश्वकर्मा भवन स्थित अपने कक्ष में बैठे थे। उसी वक्त बॉबी पंवार अपने दो साथियों के साथ मिलने आए।
समय मिलने पर सचिव ने तीनों लोगों को अपने कक्ष में बुला लिया। इस दौरान किसी बात पर बॉबी पंवार और उनके दोनों साथियों की सचिव सुंदरम से बहस हो गई।
इस दौरान सचिव ने अपने वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल को अंदर बुलाया और तीनों को बाहर भेजने के लिए कहा। दोनों जब उन्हें बाहर करने लगे तो बॉबी पंवार और उसके साथियों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी। आरोप है कि उनके साथ मारपीट की और सचिवालय के बाहर देख लेने की धमकी भी दी गई।
मामले में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का पक्ष सामने आना अभी बाकी है। वहीं, एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, शिकायत के आधार पर कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।