मूसलाधार बारिश जारी, 13 सितंबर को भी बंद रहेंगे नैनीताल जिले के सभी स्कूल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। जाते जाते मानसून मुसीबत का सबब बन रहा है। बुधवार रात से हो रही बारिश गुरुवार को भी दिन भर होती रही। हालाकि मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी पहले ही दे दी थी।

अब शुक्रवार को भी भारी बारिश की आशंका के चलते नैनीताल जिले के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। गुरुवार शाम डीएम वंदना ने छुट्टी का आदेश जारी कर दिया। गुरुवार को भी स्कूलों में छुट्टी रही।

इधर, बुधवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं।

हालाकि मौसम विभाग ने आज और कल नैनीताल समेत देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा और कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना जताई है।

ऐसे में खासकर पहाड़ी जिलों में रहने वालों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और सड़कें तबाह हो गई हैं।

बात अगर नैनीताल जिले की करें तो यहां तीन स्टेट हाईवे समेत 21 सड़कें बंद हो गई हैं। इनमें 16 ग्रामीण मार्ग भी हैं।

नैनीताल जिले की इन सड़कों पर ठप है यातायात

तल्ली सेठी-बेतालघाट – रामनगर, भुजान-बेतालघाट,  रामनगर-भंण्डारपानी, गर्जिया-बेतालघाट, काण्डा-डौन परैवा-अमगढ़ी, अमगढ़ी-पाटकोट मोटर मार्ग, काण्डा-डोमास फफडिया, पाण्डेगाँव-रानीकोटा, देवीपुरा-सौड, फतेहपुर-पीपल अडिया, पदमपुरी-बबियाड, फतेहपुर-बेल मोटर मार्ग, बिनकोट-चन्द्रकोट, लोहाली-थुवाब्लाक, नौना-ब्यासी,

रोपा मोटर मार्ग, कोटाबाग-देवीपुरा, ओखलकाण्डा-तल्लातोकनाला, देवीपुरा-सौड, भीडापानी-महतौली, बलना-बलना

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें