बड़ी खबर: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को चुनाव के दिन भी खुले रहेंगे सभी सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य सचिव ने जारी किए आदेश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखण्ड की पांच लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान के लिए प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने जनता और मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए मतदान के दिन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुले रखने का फैसला किया है।

विभाग ने इस तरह की सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज को इस तरह की व्यवस्था करने के लिए कहा है कि मरीजों और जनता को कोई असुविधा भी न हो और डाक्टर और मेडिकल स्टाफ मतदान में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने इस संबंध में राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों और जिला अस्पतालों को खुला रखने के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और जनता को भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके, इसके लिए यह निर्णय लिए गया है।

उन्होंने बताया कि राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान के लिए समय दिया जाएगा। सभी कर्मचारी मतदान करें, इसके लिए चिकित्सा इकाई के चिकित्सा अधीक्षक या नियंत्रक अधिकारी की ओर से कर्मचारियों के मतदान को लेकर रोटेशन तैयार किया जाएगा।

वहीं, शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों में मतदान के दिन अर्थात 19 अप्रैल को अवकाश रहेगा. इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें