अलर्ट: 12 अगस्त को बंद रहेंगे नैनीताल जिले के स्कूल और आंगनबाड़ी

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। गनीमत रही कि आज नैनीताल जिला प्रशासन ने समय रहते नैनीताल जिले के अभिभावकों और बच्चों को बता दिया कि कल यानी 12 अगस्त 2025 को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

ऐसा इसलिए क्योंकि आज यानि सोमवार को भी सुबह से ही बारिश का दौर जारी था। रविवार रात से ही बारिश थी। ऐसे में अभिभावकों ने भीगते भागते बच्चों को स्कूल छोड़ा। जबकि प्रशासन के द्वारा ही सोमवार सुबह ही बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया।

Ad

ऐसे में जिले के अभिभावकों में जिला प्रशासन के रवैए को लेकर आक्रोश था। यही हाल देहरादून का भी था जहां आज सुबह सुबह ही जिला प्रशासन ने छुट्टी का ऐलान किया। लेकिन जब तक डीएम का आदेश पहुंचता तब तक अधिकतर बच्चे स्कूल जा चुके थे।

नैनीताल जिला प्रशासन की ओर से कल यानी 12 अगस्त को छुट्टी का आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि किसी भी प्रकार की आपदा की घटना होने पर तत्काल आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 05942-231178 एवं 231179 अथवा टॉल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें