हल्द्वानी: उम्र 19 से 20 साल, पहले भी जा चुके हैं जेल, आज चोरी की 12 बाइक के साथ फिर पकड़े गए छह बदमाश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। 19 से 20 साल की उम्र वाले छह शातिर चोर हल्द्वानी पुलिस की पकड़ में आए हैं। बड़ी बात यह है कि ये सभी पिछले भी विभिन्न अपराधों में जेल जा चुके हैं। लेकिन सुधरने के बजाय इनके हौसले बढ़ते गए।

आवला गेट, रेलवे फाटक गौला बाईपास के पास से गिरफ्तार छह शातिर चोरों के कब्जे से 07 स्प्लेंडर, 03 अपाचे, 01 प्लेटिना, 01 TVS मोटर साइकिल बरामद हुई हैं।

अभी इसी माह 09 सितंबर को लाइन नं- 02 आजाद नगर बनभूलपुरा से अपाचे RTR 160 UK – 04-X-0759, 10 सितंबर को मंगल पड़ाव क्षेत्र से हीरो स्पेलेंण्डर UK-04X 3566 और 13 सितंबर को इन्द्रानगर क्षेत्र से हीरो स्पेलेंण्डर UK- 04एसी-6340 चोरी हुई थी।

चोरों की पहचान और कारनामे

1- कुबेर सिह उर्फ अमन पुत्र सत्यपाल सिह निवासी हाईडिल कालोनी कालागढ जिला पौडी गढवाल उम्र 19 वर्ष। पूर्व में अफजलगढ़ से तीन बाईक चोरी में बाल सुधार गृह मुरादाबाद में रहा है।

2 – सलीम अली पुत्र स्व. सादिक अली  निवासी ग्राम टिब्बा लालपुर थाना किच्छा उम्र – 22 वर्ष। पूर्व में किच्छा थाने से चाकू और कॉपर की चोरी करने में जेल गया है।

3- ओम शर्मा उर्फ अंशु पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी डी 561 नंदग्राम गाजियाबाद उम्र 20 वर्ष। ओम मई 2024 को किच्छा थाने से टुकटुक की बैट्री चोरी में जेल गया था।

4- ध्रुव शर्मा उर्फ गुन्नू पुत्र हरीश कुमार शर्मा निवासी आगमन प्री स्कूल के सामने वाली गली लालपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष।

5- रवि सिह पुत्र राजू सिह निवासी ग्राम इटऊवा थाना सुभाषनगर जिला बरेली उम्र 19 वर्ष। रवि मई वर्ष 2024 में रूद्रपुर कोतवाली से 02 बाईक चोरी में जेल गया है।

6- संदीप मौर्या पुत्र स्व. ओमपाल मौर्या निवासी मेहराया रोड बाल विकास स्कूल के पास लालपुर थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र 21 वर्ष।

संदीप जनवरी 2024 में बिलासपुर थाने से बाईक लूट में और मई में किच्छा थाने से नकबजनी में जेल गया था।

पूछताछ में सामने आया कि यह शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों का गिरोह जनपद नैनीताल में हल्द्वानी, बनभूलपुरा, मुखानी और रामनगर तथा रूद्रपुर, किच्छा और पंतनगर क्षेत्र से भी वाहनों को चोरी करते थे और नशे की पूर्ति के लिए चोरी के वाहनों को बेचने और अन्य अपराधों में प्रयुक्त करते थे।

ये चोर इतने शातिर हैं कि इनके द्वारा वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अथवा नम्बर प्लेट हटाकर उनका प्रयोग किया जाता था और कई वाहनों के चैसिस नम्बर को खुर्द-बुर्द किया जाता था।

पुलिस पूछताछ में शातिर चोरों ने बताया कि चोरी किये गये वाहनों को यह अन्य चोरी के लिए प्रयोग में लाते थे और चोरी किये गये वाहनों को चोरी के उपरान्त नम्बर प्लेट हटाकर शहर के सुनसान इलाके और अलग-अलग पार्किंगों में छुपा कर रखते थे।

पूछताछ पर बताया कि उनके द्वारा उक्त वाहनों को ट्रंचिंग ग्राउन्ड के पास जंगल में छुपाकर रखा हुआ था और पुलिस की व्यस्तता को देखते हुए वाहनों को ले जाने की फिराक में थे कि पकड़े गए।

जांच में पता चला है कि इन्हीं चोरों ने पूर्व में मेडिकल चौकी क्षेत्र से एक दिन में 01 अपाचे और 01 सुपर स्पलैन्डर मोटर साईकिल भी चोरी की गयी थी। जिनमें से सुपर स्पैलन्डर जो कि रूद्रपुर थाने में बरामद हुई थी और अपाचे को इनके द्वारा काट दिया गया था जिसके पार्टस बरामद हुए थे।

अब पुलिस गैंग के कब्जे से बरामद वाहन किन-किन स्थानों से चोरी किये गए हैं, इस सम्बन्ध में जानकारी जुटा रही है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रुपए का इनाम दिया है।

What’s your Reaction?
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें