नैनीताल जिले की सड़कों पर जाम के झाम से निजात दिलाने को फिर बैठे वर्दीधारी

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल के बेतरतीब ट्रैफिक और जाम से निजात दिलाने के लिए आईजी कार्यालय में उच्चाधिकारियों और स्टेक होल्डरों की एक बैठक हुई। क्रिसमस, न्यू ईयर समेत आगामी पर्यटन सीजन के लिए एक ठोस ट्रैफिक प्लान बनाने पर चर्चा हुई।

नैनीताल में मल्लीताल स्थित आईजी कार्यालय में आज आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने एसएसपी समेत जिले के प्रमुख पुलिस अधिकारियों के साथ टैक्सी व्यवसाय से जुड़े स्टेक होल्डरों की बैठक की।

Ad

इसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवादताओं को भी आमंत्रित किया गया था। शहर के साथ प्रतिष्ठित कैंची धाम, कॉर्बेट, हल्द्वानी और लालकुआं में जाम न लगे, इसलिए समाधान तलाशे गए।

आईजी ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों और टैक्सी यूनियन से जुड़े व्यवसायियों से समस्याएं और उनके समाधान जाने।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि लंबे समय से चल रही इन समस्याओं का समाधान निकालना जरूरी है। चर्चा में आया कि पर्यटकों का रूट मैप उनके घूमने के स्थलों के अनुसार तय किया जाएगा और उन्हें उसके अनुसार ही कलर स्टिकर देकर रूट तय कराएं।

पर्यटकों की होटल, मार्केट और पर्यटक स्थल पहुंचने के लिए सरल क्यूआर कोड व्यवस्था पर प्लानिंग करने को कहा गया। क्यूआर कोड के माध्यम से पर्यटकों को शहर की पार्किंग व अन्य जानकारियां आसानी से मिल सकेंगी। विभिन्न रूटों में चलने वाली टैक्सी में कलर कोड लगाए जाने पर विचार हुआ।

आईजी ने कहा कि टैक्सी कार व बाइकों के लिए पॉकेट पार्किंग बनाई जाए। ट्रैफिक नियंत्रण में नैनीताल मॉल रोड, क्रासिंग व बॉटल नैक के साथ ही कैंची धाम विशेष प्लानिंग का हिस्सा रहे। पहाड़ के लोगों को बिना कैंची फंसे निकालने के लिए उन्हें निर्धारित मार्गों से होते हुए अपने गंतव्य तक भेजा जाए।

सूखाताल टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष दीपक मटियाली ने कहा कि आरटीओ के साथ बैठना जरूरी है। मीडिया से जुड़े लोगों ने भी अपने सुझाव दिए।

बैठक में एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल, सीओ नितिन लोहनी, सीओ रामनगर सुमित पाण्डे, सीओ नैनीताल अरुण कुमार, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, टीआई भवाली शिवराज सिंह बिष्ट, टीआई हल्द्वानी महेश चंद्रा , टीआई नैनीताल वेदप्रकाश भट्ट, कोतवाल हेम चंद पंत, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नायल, तल्लीताल और भवाली टैक्सी यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें