
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। राष्ट्रीय खेलों के बाद अब खेल प्रेमियों को कुमाऊं प्रीमियर लीग के शुरू होने का इंतजार है।
इस लीग का क्रेज इस बात से समझा जा सकता है कि दो दिन के ट्रायल में 450 खिलाड़ी हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में पहुंचे। आज ट्रायल संपन्न होने के बाद अब सबको टीम के ऐलान होने और जर्सी लॉन्च का इंतजार है, जिसके बाद हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में लीग का आगाज होगा।
बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित होनी वाली कुमाऊं प्रीमियर लीग से पहले आज दूसरे दिन स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में उत्तराखंड के सभी जनपदों के खिलाड़ियों का दूसरे दिन का ट्रायल लिया गया।
जिसमें उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के बच्चे अपना जौहर दिखाने हल्द्वानी मिनी स्टेडियम पहुंचे।
ट्रायल में 200 खिलाड़ियों ने आज रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा, जिसमें से कुछ बच्चों की आयु 18 से कम होने के कारण उनका फॉर्म निरस्त किया गया।
इसके पश्चात 165 खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। ट्रायल दो राउंड में लिया गया और प्रदर्शन के हिसाब से ही इन खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।
आज बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की ओर से सभी खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई ।
8 मार्च को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के पेज बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब में जिन खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ होगा इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से लिस्ट जारी होगी।
इस मौके पर चयनकर्ता शंकर लाल आर्य, किशन पाल, आनंद देव, महेश बिष्ट, दिनेश यादव, सुनील कुमार भट्ट, दिनेश रावत, विजय बिष्ट, और आज के निर्णायक त्रिभुवन नितवाल, तालिब खान मौजूद थे।
कुमाऊं प्रीमियर लीग के आयोजक वीरू कालाकोटी ने बताया कि 1 और 2 मार्च को कुल 450 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आवेदन दिया। कुछ बच्चे कम आयु होने के कारण बाहर हुए। 320 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया।
आयोजक वीरू ने बताया कि 8 मार्च टीम की घोषणा होगी और 15 मार्च को दोपहर 3 बजे से जर्सी लॉन्च कार्यक्रम हल्द्वानी के वॉकवे मॉल फॉर्चून होटल मे होगा।
