बॉबी पंवार के बाद उत्तराखंड बेरोजगार संघ की नई टीम का ऐलान, इन्हें मिली जिम्मेदारी

खबर शेयर करें -

देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने प्रदेश के युवाओं की समस्याओं और ज्वलंत मुद्दों के समाधान के लिए विभिन्न जिलों में युवा टीम का गठन किया है।

उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष पद से बॉबी पंवार के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड बेरोज़गार संघ की नई कार्यकारिणी अस्तित्व में आ गई है। बॉबी पंवार अब उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर उत्तराखंड में व्याप्त भ्रष्ट्राचार और जनमुद्दों पर हल्लाबोल कर रहे हैं।

Ad

उत्तराखंड बेरोज़गार संघ की कोर टीम की कल देहरादून में हुई बैठक के पश्चात सर्वसम्मति से राम कंडवाल को प्रदेश अध्यक्ष तथा सुरेश सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अतिरिक्त प्रदेश महासचिव संजेंद्र कठैत, प्रदेश संयोजक सुशील कैंतुरा, संगठन सचिव जेपी ध्यानी,प्रदेश प्रवक्ता नितिन दत्त, सहसंयोजक जसपाल चौहान तथा सोशल मीडिया की जिम्मेदारी बिट्टू वर्मा को सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त सुनील,राम गौड़,नितिन तोमर,अशोक चौहान,शेखर मंदोली, पंकज तिवारी,गंभीर तोमर,अनिल सिंह को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया है।

प्रथम चरण में जिला कार्यकारणी का विस्तार करने के लिए पांच जनपदों में जिलाध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं जिसमें विशाल चौहान को देहरादून, संदीप पंवार को चमोली, आलोक चौहान को उत्तरकाशी,हिमांशु गड़ाकोटी को पिथौरागढ़ तथा लोकेश पांडे को बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है तथा कार्यकारिणी का विस्तार करने के लिए अधिकृत किया गया है।

उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि कार्यकारिणी का विस्तार करने से उत्तराखंड बेरोज़गार संघ को अधिक मजबूती मिलेगी तथा बेरोजगारों की समस्याओं के निराकरण के लिए युवाओं का संघर्ष सड़कों पर भी दिखेगा।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें